गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kartik aaryan to work in akshay kumar starrer bhool bhulaiya 2
Written By

अक्षय कुमार के साथ इस हिट फिल्म के सीक्वल में नजर आ सकते हैं कार्तिक आर्यन

अक्षय कुमार के साथ इस हिट फिल्म के सीक्वल में नजर आ सकते हैं कार्तिक आर्यन - kartik aaryan to work in akshay kumar starrer bhool bhulaiya 2
कार्तिक आर्यन ने लगातार हिट फिल्मों से इंडस्ट्री में अपने लिए खास जगह बना ली है। कार्तिक इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव आज कल 2' की शूटिंग में बिजी हैं। इम्तियाज अली की इस फिल्म वे सारा अली खान के साथ काम कर रहे हैं। 
 
कार्तिक इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग करेंगे जिसमें वह भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ होंगे। इस बीच खबरें आ रही हैं कि कार्तिक, अक्षय कुमार की सुपरहिट मूवी 'भूल भुलैया' के सीक्वल में नजर आ सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबकि 'भूल भुलैया 2' के मेकर्स ने इस फिल्म के लिए उनका नाम फाइनल कर लिया है। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार भी नजर आ सकते हैं। खबरों की माने तो कार्तिक ने हाल ही में निर्माताओं के साथ मुलाकात की और उन्हें भी इस फिल्म का आइडिया पसंद आया है। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो कार्तिक 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 
 
फिल्म की स्क्रिप्ट फरहाद सामजी लिख रहे हैं। साल 2007 में रिलीज हुई 'भूल भुलैया' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी जिसमें विद्या बालन का किरदार काफी रहस्यमयी दिखाया गया था।
ये भी पढ़ें
एक किसान 3 इंजीनियर पर भारी : यह है एकदम लेटेस्ट जोक