मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Riya Sen, Shivam Tewari, Marriage
Written By

रिया सेन इस महीने के आखिरी तक कर लेंगी शादी

रिया सेन इस महीने के आखिरी तक कर लेंगी शादी - Riya Sen, Shivam Tewari, Marriage
बिंदास अंदाज के लिए पहचाने जाने वाली फिल्म एक्ट्रेस रिया सेन इस महीने के अंत में शादी करने जा रही हैं। वे अपने बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी को अपना पति बनाने वाली हैं। रिया सेन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके और शिवम के कई फोटो हैं जिन्हें वे समय-समय पर पोस्ट करती रही हैं। 


 
रिया सेन की मां मुनमुन सेन, बहन राइमा सेन और नानी सुचित्रा सेन भी फिल्म अभिनेत्री रही हैं। रिया ने हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें अपने अभिनय से ज्यादा चर्चा अपने हॉट एंड बोल्ड फोटो के कारण मिली है। अश्मित पटेल के साथ उनका तथाकथित एमएमस भी काफी चर्चा में रहा था। 


 
1991 में रिया ने बाल कलाकार के रूप में 'विषकन्या' नामक फिल्म से अपना करियर शुरू किया था। स्टाइल (2001) से उन्हें चर्चा मिली। इसमे बाद उन्होंने अपना सपना मनी मनी, सिलसिले, शादी नं.1, नौकाडूबी जैसी कई फिल्में की, लेकिन बड़े बैनर्स और बड़े सितारों के साथ उन्हें अवसर नहीं मिले। पिछले कुछ समय से वे बंगाली फिल्में कर रही हैं। 
ये भी पढ़ें
साहो में बाहुबली प्रभास की हीरोइन ये होंगी