मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Qaidi Band YashRaj Films Music
Written By

कैदीबैंड : इट्स ऑल अबाउट म्युज़िक

कैदीबैंड
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'कैदीबैंड' का पोस्टर और ट्रेलर आजकल युवाओं को खासा पसंद आ रहा है। फिल्म के ट्रेलर में जबर्जस्त म्युज़िक और गाने के अलावा एक्शन और स्टोरी भी शानदार है। फिल्म में मुख्य कलाकारों के रूप में अन्या सिंह और आदर जैन होंगे, जिनकी यह पहली फिल्म है। इनके अलावा फिल्म में लिन लैशराम और प्रिंस परविंदर सिंह भी है। 
 
फिल्म की कहानी अंडर ट्रायल कैदियों पर है जो कि बेगुनाह है और जेल से बाहर निकलना चाहते हैं। इस बीच उन्हें एक बैंड बनाने का मौका मिलता है और उस बैंड का गाना जल्द ही देशभर में खूब प्रचलित हो जाता है। प्रशासन और कैदियों के बीच के इस खेल में कौन जीतता है यह इस फिल्म में दिखाया गया है।  
  
फिल्म की कहानी और निर्देशन हबीब फैज़ल द्वारा किया गया है। फिल्म में शानदार संगीत दिया है अमित त्रिवेदी ने। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित फिल्म 'कैदीबैंड' 25 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है।
ये भी पढ़ें
करण जौहर ने अनाउंस की फिल्म 'राज़ी' की रिलीज़ डेट