बर्थडे गर्ल सुनिधि चौहान जल्द ही देने वाली हैं खुशखबरी
बॉलीवुड की हिप-हॉप गायिका सुनिधि चौहान का आज जन्मदिन है। खास खबर तो यह भी है कि 35 साल की यह सिंगर 5 महीने से प्रेग्नेंट है। इस बात की पुष्टि सुनिधि के पापा ने की और कहा है कि सुनिधि फिलहाल तो अपने पुराने प्रोजेक्ट्स खत्म कर रही हैं लेकिन अब बाहर शोज़ के लिए नहीं जाएंगी। हम सभी बहुत खुश हैं।
दिल्ली में पैदा हुई सुनिधि ने चार साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था। और 13 वर्ष की उम्र में दूरदर्शन के पहले रियलिटी सिंगिंग शो 'मेरी आवाज सुनो' में विजेता बनकर अपने गायन करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'शास्त्र' का गाना गाया। सभी प्रकार के गाने गाकर दिल जीत लेने वाली सुनिधि सिर्फ हिन्दी ही नहीं, बल्कि पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और अंग्रेजी में भी गा लेती हैं। अपने करियर में सारे अवार्ड्स जीत चुकी सुनिधि को आज उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाइयां आ रही है। ट्विटर पर उनके चाहने वाले दिल खोल कर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं जिनमें कई सेलिब्रिटीज भी शामिल है।
इंडियन आईडल में उनके साथ रहे शो के जज सलीम मर्चेंट ने लिखा है - हैप्पी बर्थडे सुनिधि, तुम्हें पता है तुम खास हो और हमेशा रहोगी।
सिंगर शाल्मली खोल्गड़े ने लिखा है - मुझे पता है कि आप सब उनसे प्यार करते है लेकिन आज और प्यार कीजिए। आज उनका जन्मदिन है। हैप्पी बर्थडे सुनिधि मैम.. आप सबसे ज़्यादा कूल और बेस्ट है।
वाज़िद खान ने बहूत ही प्यारा मैसेज लिखते हुए कहा है - मेरी प्यारी बहन सुनिधि को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां। अल्लाह तुम्हें खुशियां और अच्छी सेहत से नवाज़े।
कृष्णा अभिषेक ने उन दोनों का एक मज़ेदार फोटो डालते हुए लिखा हैप्पी बर्थडे सुनिधि.. हैव अ ब्लेस्ड ईयर..
सुनिल ग्रोवर ने लिखा हैप्पी हैप्पी बर्थडे टू सुंदर सिंगर सुनिधि..
मिका सिंह भी सुनिधि के बहूत अच्छे दोस्त है। उन्होंने लिखा हैप्पी बर्थडे स्वीट स्वीट फ्रेंड और सुपर टैलेंटेड सुनिधि चौहान..
सिंगर श्रेया घोषाल ने भी खूबसूरत मैसेज लिखा कि हैप्पी बर्थडे रॉकस्टार सुनिधि चौहान.. लव यू सो मच.. यह साल तुम्हारे लिए सुपर डुपर खास और खुशियों से भरा हो..
सुनिधि इन सब बधाइयों से बहुत खुश है और सबको रीप्लाई भी कर रही हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपना एक वीडियो डाला है जिसमें वे कह रही हैं कि आप सबकी बधाइयों पर बहूत धन्यवाद.. लेकिन सबको जवाब नहीं दे पाने के कारण सॉरी। मैं आज लाईव आउंगी, आप सभी से बात करने तब तक के लिए थैंक यू।