सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Riteish is making a biopic on Chhatrapati Shivaji Maharaj, reveals Ajay Devgn
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 जनवरी 2020 (14:50 IST)

अजय देवगन का खुलासा, शिवाजी महाराज की बायोपिक पर काम शुरू, ये हीरो निभा रहा लीड रोल

अजय देवगन का खुलासा, शिवाजी महाराज की बायोपिक पर काम शुरू, ये हीरो निभा रहा लीड रोल - Riteish is making a biopic on Chhatrapati Shivaji Maharaj, reveals Ajay Devgn
बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन ने खुलासा किया है कि एक्टर रितेश देशमुख, छत्रपति शिवाजी महाराज पर बायोपिक बना रहे हैं और उस पर काम भी शुरू हो चुका है। अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में अजय देवगन, तानाजी मालसुरे का किरदार निभा रहे हैं। जब से तानाजी पर फिल्म बनने की बात सामने आई है तभी से छत्रपति शिवाजी महाराज की बायॉपिक पर भी चर्चा चल रही है।
 
हाल ही में एक इंटव्यूह के दौरान जब अजय देवगन से पूछा गया कि वह शिवाजी महाराज की बायोपिक में उनका रोल किसे निभाते हुए देखना पसंद करेंगे। इसके जवाब में उन्होंने बिना देर किए रितेश देशमुख का नाम लिया। अजय ने बताया कि उन्होंने रितेश का नाम इसलिए लिया क्योंकि वह पहले ही शिवाजी की बायोपिक पर काम शुरू कर चुके हैं। हालांकि, इस बारे में अजय ने ज्यादा डीटेल्स का खुलासा नहीं किया।
 

गौरतलब है कि ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ में भी छत्रपति शिवाजी का किरदार दिखाया गया है और यह रोल शरद केलकर निभा रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन के साथ उनकी पत्नी काजोल भी नजर आएंगी। यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
हेलो, आप कुंवारे हैं? : यह चुटकुला है मस्त-मजेदार