गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bhuj th pride of india ajay devgns first look as squadron leader vijay karnik out
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 जनवरी 2020 (20:16 IST)

'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' का फर्स्ट लुक आया सामने, विंग कमांडर विजय कार्णिक के किरदार में नजर आए अजय देवगन

'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' का फर्स्ट लुक आया सामने, विंग कमांडर विजय कार्णिक के किरदार में नजर आए अजय देवगन - bhuj th pride of india ajay devgns first look as squadron leader vijay karnik out
अजय देवगन की पीरियड ड्रामा फिल्म 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित इस फिल्म में अजय देवगन इंडियन एयरफोर्स के स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं।

 
हाल ही में फिल्म के निर्देशक अभिषेक दुधैया ने सोशल मीडिया पर अजय देवगन के फर्स्ट लुक को रिलीज कर दिया है। फिल्म के फर्स्ट लुक में अजय देवगन एयरफोर्स अधिकारी के रूप में नजर आ रहे हैं। 
 
फर्स्ट लुक को रिलीज करते हुए अभिषेक ने लिखा, 'मेरी फिल्म भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया से स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक के रूप में अजय देवगन सर का फर्स्ट लुक शेयर करना मेरी खुशनसीबी है।'
 
निर्माता भूषण कुमार ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि, इस वीरगाथा को नई पीढ़ी तक पहुंचाना बहुत जरूरी है। ताकि उन्हें पता लग सके कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में विशेष भूमिका निभाने वाले स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक ने कितना बहादुरी भरा निर्णय लिया था।

फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान, वायुसेना के पराक्रम और शौर्य की कहानी बताएगी। अजय देवगन फिल्म में विजय कार्णिक की भूमिका में दिखाई देंगे जिन्होंने युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। विजय कार्णिक ही वो जाबाज ऑफिसर थे जिन्होंने पाकिस्तानी की बमबारी के बावजूद उन्होंने एयरबेस को ऑपरेशनल रखा था।
 
फिल्म को टी-सीरीज के भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन के अलावा राणा दग्गुबाती, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, अम्मी विर्क और प्रणीता सुभाष मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म इस साल 14 अगस्त के दिन रिलीज होगी।