रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. neena gupta film the last color qualifies best picture at oscar nominations 2019
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 जनवरी 2020 (14:45 IST)

नीना गुप्ता की फिल्म हुई ऑस्कर में नॉमिनेट, शेफ से डायरेक्टर बने विकास खन्ना ने यूं जाहिर की खुशी

नीना गुप्ता की फिल्म हुई ऑस्कर में नॉमिनेट, शेफ से डायरेक्टर बने विकास खन्ना ने यूं जाहिर की खुशी - neena gupta film the last color qualifies best picture at oscar nominations 2019
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता हमेशा से ही अपनी शानदार एक्टिंग से हर फिल्म में अपनी छाप छोड़ती आई हैं। नीना गुप्ता ने बीते साल फीचर फिल्म 'द लास्ट कलर' में अभिनय किया है।

 
अब नीना गुप्ता की इस फिल्म को ऑक्सर के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस बात की जानकारी नीना गुप्ता और फिल्म के डायरेक्टर विकास खन्ना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।
शेफ और डायरेक्टर विकास खन्ना ने ऑस्कर्स की लिस्ट शेयर करते हुए इस बात को 'विश्वास का जादू' बताया है। विकास ने ट्विटर पर इस लिस्ट को शेयर किया है।

बॉलीवुड2019 के सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए क्लिक करें

बता दें कि 'द लास्ट कलर' के जरिए पॉपुलर शेफ विकास खन्ना ने फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू किया और अब उनकी पहली ही फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो गई है।

नीना गुप्ता की फिल्म ' द लास्ट कलर' को यूएसए के 30वें पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 4 जनवरी 2019 को रिलीज किया गया था। इस फिल्म को भारत में अभी तक रिलीज होने का मौका नहीं मिला है। हालांकि मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2019 में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी।
 
इस फिल्म में नीना गुप्ता, राजेश्वर खन्ना, असलम शेख और अक्सा सिद्दीकी ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म को वृंदावन और वाराणसी में रहने वाली विधवा महिलाओं पर बनाया गया था। फिल्म में नीना गुप्ता नूर नाम की विधवा महिला के किरदार में नज़र आई थीं।
ये भी पढ़ें
2020 के पहले शुक्रवार 6 फिल्में होंगी रिलीज़