• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bigg Boss 13, Salman Khan, Ajay Devgn, Kajol, Tanhaji
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 जनवरी 2020 (17:04 IST)

सलमान खान के सामने अजय देवगन को काजोल ने जड़ा थप्पड़

सलमान खान के सामने अजय देवगन को काजोल ने जड़ा थप्पड़ - Bigg Boss 13, Salman Khan, Ajay Devgn, Kajol, Tanhaji
सलमान खान के शो बिग बॉस 13 के सेट पर अजय देवगन और काजोल अपनी फिल्म 'तान्हाजी' के प्रमोशन के लिए आए थे। सलमान, काजोल और अजय बेहद अच्छे दोस्त हैं और सेट पर हंसी-मजाक का माहौल भी था। 
 
सलमान अपने शो में आने वाले मेहमानों के साथ गेम खेलते हैं और अजय-काजोल के साथ भी उन्होंने गेम खेला। यह सलमान का फेवरेट गेम भी है। 


 
काजोल को हेडफोन लगा दिए गए जिसमें तेज आवाज में संगीत बजता है और बाहर का कुछ भी सुनाई नहीं देता। अजय देवगन को कहा कि वे कुछ कहें और काजोल को अजय के होंठ देख पता लगाना था कि वे क्या कह रहे हैं। 
 
अजय ने कहा 'चूड़ियां पहनाना'। यह देख काजोल को लगा कि अजय अपशब्द बोल रहे हैं। उन्होंने अजय को सलमान के ही सामने थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि ये प्यार में जड़ा थप्पड़ था। 
 
काजोल का यह हाल देख सलमान और अजय ने खूब ठहाके लगाए। वीकेंड के वॉर में ये दोनों सितारे बिग बॉस 13 में नजर आएंगे। 
ये भी पढ़ें
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की थाइलैंड वेकेशन की अनदेखी तस्वीरें आईं सामने