• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. riteish deshmukh wraps up his directorial debut ved actor wrote an note for salman khan
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 जुलाई 2022 (13:23 IST)

रितेश देशमुख की मराठी फिल्म 'वेद' की शूटिंग पूरी, एक्टर ने सलमान खान को कहा धन्यवाद

रितेश देशमुख की मराठी फिल्म 'वेद' की शूटिंग पूरी, एक्टर ने सलमान खान को कहा धन्यवाद | riteish deshmukh wraps up his directorial debut ved actor wrote an note for salman khan
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख मराठी फिल्म 'वेद' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म में रितेश की पत्नी जेनेलिया डिसूजा नजर आएंगी। साथ ही फिल्म में सलमान खान भी कैमियो करते दिखेंगे। रितेश देशमुख ने अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू मराठी फिल्म 'वेद' की शूटिंग पूरी कर ली है।

 
रितेश देशमुख ने फिल्म वेद के सेट से सलमान खान के साथ कि कुछ बिहाइंड द सीन (बीटीएस) तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसके साथ ही रितेश ने सलमान के लिए एक स्पेशल नोट लिखकर फिल्म से जुड़ने के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया है।
 
रितेश देशमुख ने लिखा, जैसा कि आज हम आषाढ़ी एकादशी मना रहे हैं। मैं आप सभी के जीवन में सुख, प्रेम और समृद्धि की कामना करता हूं। इस शुभ दिन पर मुझे यह कहते हुए रोमांच हो रहा है कि आपके आशीर्वाद से मैंने अपनी पहली डायरेक्टोरियल डेब्यू मराठी फिल्म 'वेद' का फिल्मांकन पूरा कर लिया है। 
 
उन्होने लिखा, इस जर्नी की अपनी चुनौतियां थीं। लेकिन जब आप ऐसे लोगों से घिरे होते हैं, जो आपके सपोर्ट में हमेशा खड़े हैं, तो आगे बढ़ना ही एकमात्र रास्ता है, जिससे आप जा सकते हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति हैं, मेरे सबसे प्यारे 'सलमान भाऊ'। जेनेलिया और मेरे प्रति उन्होंने जो कृपा और दया दिखाई है, उसके लिए आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। वह मेरी पहली मराठी फिल्म 'लय भारी' का हिस्सा थे और अब वह मेरी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म का हिस्सा हैं। लव यू भाऊ।
 
गौरतलब है कि 'वेद' से जेनेलिया डिसूजा मराठी इंडस्ट्री में अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में रितेश भी एक्टिंग करते नजर आएंगे। रितेश-जेनेलिया के अलावा इस फिल्म में जिया शंकर भी लीड रोल में हैं। वहीं सलमान खान इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 12 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
स्वयंवर- मीका दी वोटी : शो में हुई मीका सिंह की खास दोस्त आकांक्षा पुरी की एंट्री