मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranbir kapoor says he does not want alia bhatt to sacrifice her dreams after becoming a mother
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 जुलाई 2022 (11:19 IST)

क्या मां बनने के बाद खत्म हो जाएगा आलिया भट्ट का फिल्मी करियर? पति रणबीर कपूर ने कही यह बात

क्या मां बनने के बाद खत्म हो जाएगा आलिया भट्ट का फिल्मी करियर? पति रणबीर कपूर ने कही यह बात | ranbir kapoor says he does not want alia bhatt to sacrifice her dreams after becoming a mother
बॉलीवुड के न्यूलीमैरिड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों पैरेंटहुड के लिए काफी एक्साइटेड हैं। कई एक्ट्रेस ने मां बनने के बाद अपने फिल्मी करियर को अलविदा कह चुकी हैं। ऐसे में अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या मां बनने के बाद आलिया का भी करियर खत्म हो जाएगा?

 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने आलिया के करियर और उनके सपनों को लेकर बात की है। 'इंडियन एक्सप्रेस' से बातचीत के दौरान रणबीर ने कहा, आलिया इस फिल्म इंडस्ट्री की बिजी स्टार हैं और मैं नहीं चाहता कि, वह अपने सपनों का त्याग करें, क्योंकि उनका एक बच्चा है (होने वाला)। 
 
उन्होंने कहा, हमें कहीं न कहीं एक संतुलित जीवन की योजना बनानी होगी, जहां हम दोनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करके एंजॉय कर सकें। इसलिए यह एक समय में एक दिन और मेरी तरफ से उठाया हुए एक कदम है और मुझे इससे बहुत उम्मीदें हैं।
 
रणबीर ने कहा, लोग कह रहे है ना कि आलिया अपने करियर के पीक पर है और बच्चा कर लिया। लेकिन मैं जानता हूं कि आलिया ने मां बनने को लेकर कभी डिबेट नहीं किया है। यह भगवान की तरफ से मिला एक तोहफा,‍ जिसके हम दोनों ही शुक्रगुजार है। 
 
बता दें कि आलिया भट्ट हाल ही में अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग खत्म करके वापस भारत लौटी हैं। इसके अलावा वह जल्द ही रणबीर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं। 
 
ये भी पढ़ें
जॉन अब्राहम की पहली मलयालम फिल्म 'माइक' इस दिन होगी रिलीज