शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rishi Kapoor, Trolling, Kapil Sharma, Firangi
Written By

ऋषि कपूर से लोगों ने पूछा सुबह-सुबह पी ली क्या?

ऋषि कपूर
ऋषि कपूर आजकल अपने ट्विट्स की वजह से चर्चा में रहते हैं। वे कई लोगों को ट्विट करते हुए ऐसी बात कह देते हैं कि या तो उस पर बवाल हो जाता है या लोग उसका मज़ाक बना देते हैं। हाल ही में किए गए एक ट्विट की वजह से फिर उन्हें ट्रोल किया गया। 
 
ऋषि कपूर ने हाल ही में कपिल शर्मा को उनकी रिलीज़ होने वाली फिल्म 'फिरंगी' के लिए बधाई दी, लेकिन उन्होंने ट्विट में कह दिया कि गुड विशेज़ और मेरे दोस्त कपिल शर्मा को उनकी डेब्यु फिल्म 'फिरंगी' के लिए ऑल द बेस्ट। लुकिंग गुड।  'फिरंगी' कपिल शर्मा की पहली नहीं, बल्कि दूसरी फिल्म है। बस फिर क्या था, लोगों ने ऋषि कपूर के मजे लेना शुरू कर दिया। 
 
लोगों ने कमेंट्स में लिखा कि सुबह-सुबह पी ली क्या? सोडा से नहीं पानी से लीजिए। इस तरह के कई मज़ाक उड़ाने वाले कमेंट्स आए, लेकिन यहां ऋषि कपूर का साथ देने वाले लोग भी कम नहीं थे। कुछ लोगों ने उनका साथ देते हुए ट्रोलर्स को लिखा कि कपिल शर्मा फिल्म प्रोड्युस भी कर रहे हैं, तो प्रोड्युसर के तौर पर यह उनकी पहली फिल्म है। यह आप लोगों की मुर्खता है जो ये समझते हैं कि डेब्यु सिर्फ फिल्म में एक्टिंग करने से ही होता है।    
 
कपिल शर्मा की पहली फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं' थी और उसके बाद 'फिरंगी' उनकी दूसरी बॉलीवुड फिल्म है। कपिल शर्मा द्वारा प्रोड्यूस और राजीव ढिंगरा द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होगी।