शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Super 30, Vikas Bahl, Hrithik Roshan, Anand Kumar
Written By

सुपर 30 में रितिक रोशन के साथ नया चेहरा

सुपर 30 में रितिक रोशन के साथ नया चेहरा - Super 30, Vikas Bahl, Hrithik Roshan, Anand Kumar
कभी हां, कभी ना के चलते अब पक्का हो ही गया है कि रितिक रोशन फिल्म 'सुपर 30' में लीड रोल निभाएंगे। अब चर्चा है फिल्म में हीरोइन को लेकर। इसके लिए पहले नाम आया था कैटरीना कैफ का। इसके बाद परिणीति चोपड़ा का नाम भी सामने आया। लेकिन यह खबरें गलत ठहरा दी गई। 
 
अब फिल्म 'सुपर 30' में नए चेहरे की तलाश की जा रही है। जैसे ही हीरोइन फाइनल होगी, शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी। इस फिल्म में वैसे भी एक्ट्रेस का रोल कम ही है। कोई भी बड़ी हीरोइन इस रोल के लिए राज़ी नहीं होगी। इसलिए किसी नई हीरोइन को लेने की बात की जा रही है। 
 
विकास बहल की फिल्म 'सुपर 30' एक बायोपिक होगी, जो सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की ज़िंदगी पर आधारित होगी।
ये भी पढ़ें
जूली 2 : फिल्म समीक्षा