गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kollywood, B Ashok Kumar, Suicide
Written By

कॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर बी. अशोक कुमार ने की आत्महत्या

कॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर बी. अशोक कुमार ने की आत्महत्या - Kollywood, B Ashok Kumar, Suicide
कॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर बी. अशोक कुमार ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली। इस चौंकाने वाली खबर से पूरी इंडस्ट्री में हड़कंप मच गई है। आत्महत्या का कारण कर्ज़ था। 
 
आत्महत्या के पहले उन्होंने अपने रिश्तेदार निर्देशक शशिकुमार के नाम दो पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें लिखा है कि उन्होंने 7 साल पहले एक फाइनेंसर अनबू चेजियायन से कर्ज लिया था जिसका ब्याज वे अब तक चुका रहे थे। फाइनेंसर ने उन्हें कई बार अपमानित और उन्हें परेशान किया था।  
 
नोट में लिखा गया है कि मुझे इस बात का पछतावा हो रहा है। वह आदमी पिछले सात सालों से लिए गए लोन के ब्याज पर भी ब्याज लगाने लगा। साथ ही वह पिछले छह महीनों से बुरा बर्ताव कर परेशान कर रहा था और धमकी दे रहा था। उसने गुंडों की मदद से मेरे घर में महिलाओं और बुजुर्गों का अपहरण करने की धमकी भी दी थी। फाइनेंसर ने उन्हें डराने के लिए अपनी राजनीतिक ताकत का भी हवाला दिया था।
 
नोट के आधार पर एम शशिकुमार ने फाइनेंसर अनबू चेजियायन के खिलाफ चेन्नई में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। फाइनेंसर के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। 
ये भी पढ़ें
बिकिनी फोटोशूट में दीपिका पादुकोण लगीं गजब