गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Padmavati, Tiger Zinda Hai, Censor, Release
Written By

पद्मावती के बाद... टल सकती है टाइगर जिंदा है की रिलीज

पद्मावती के बाद... टल सकती है टाइगर जिंदा है की रिलीज - Padmavati, Tiger Zinda Hai, Censor, Release
बॉलीवुड को झटके पर झटके लगे जा रहे हैं। एक दिसम्बर को रिलीज होने वाली पद्मावती कब रिलीज होगी, इसका ठोस जवाब किसी के पास नहीं है। इससे कई फिल्मों की रिलीज गड़बड़ा गई है। सिनेमाघर वालों के सामने संकट उत्पन्न हो गया है कि वे अपने सिनेमाघर में क्या दिखाएं। इसी बीच सेंसर ने एक और झटका दे दिया है। 
 
एक नया नियम लेकर सेंसर आया है कि फिल्म को रिलीज डेट से 68 दिन पहले सेंसर के पास जमा करना होगी तभी रिलीज करने का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इससे कई फिल्मों की रिलीज पर संकट के बादल छा गए हैं जिनमें सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' भी शामिल है। यह फिल्म अब तक तैयार नहीं हुई और इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। 
 
टाइगर जिंदा है 22 दिसम्बर को रिलीज होनी है और सेंसर के नए नियम के अनुसार 68 दिनों पूर्व वाला वक्त हाथ से निकल चुका है। ऐसे में फिल्म कैसे रिलीज होगी? यही नहीं, अक्षय कुमार की 'पैडमैन' की रिलीज भी टल सकती है। 
 
हालांकि सेंसर नया नियम लेकर आया जरूर है, लेकिन इसे कब से लागू किया जाएगा यह स्पष्ट नहीं है। संभव है कि इन फिल्मों को छूट दे दी जाए और इस नियम पर अमल कुछ दिनों बाद से शुरू किया जाए। 
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की जगह कोई नहीं ले रहा है