ऋषि कपूर के निधन से गम में डूबे सचिन तेंदुलकर, बोले- उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ...
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को 67 साल की उम्र में निधन हो गया, उनके निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में हैं। लगातार दो दिन में दो बड़े अभिनेताओं के जाने से पूरा देश सदमे में है। बॉलीवुड से लेकर राजनीति और खेल जगत की तमाम हस्तियां हैरान और दुखी हैं।
ऋषि कपूर एक बेहतरीन अभिनेता तो थे ही बल्कि क्रिकेट में भी खासा रूचि रखते थे, भारतीय क्रिकेटर भी इस महान अभिनेता के जाने ले सदमें में हैं। ऋषि कपूर के निधन पर टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बहुत आहत हैं।
Very very sad to hear about the passing away of Rishi ji. I grew up watching his movies and he was always very gracious when we met over the years. May his soul Rest in Peace.
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ऋषि जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं और जब हम वर्षों में मिले, तो वे हमेशा बहुत शालीन थे। उनकी आत्मा को शांति मिले। नीतू जी, रणबीर और पूरे कपूर परिवार के प्रति मेरी संवेदना।'
This is unreal and unbelievable. Yesterday Irrfan Khan and today Rishi Kapoor ji. It's hard to accept this as a legend passes away today. My condolences to the family and may his soul rest in peace
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी और लिखा, 'ये अविश्वसनीय है। कल इरफान खान और आज ऋषि कपूर जी। आज एक लेजेंड का निधन हो गया और ये स्वीकार करना बहुत मुश्किल है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है।'
बता दें कि ऋषि कपूर सचिन तेंदुलकर को बड़े प्रशंसक रहे हैं। सितंबर 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर का पता चलने के बाद वह पत्नी नीतू सिंह के साथ न्यूयॉर्क इलाज के लिए गए थे। वहां लगभग 1 साल इलाज करवाने के बाद वह सितंबर 2019 में भारत लौटे थे।