शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Richa Chaddha, Ali Fazal, Marriage, Corona Virus, Covid-19, Entertainment
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मार्च 2020 (11:27 IST)

COVID-19 के कारण रिचा चड्ढा और अली फज़ल की शादी आगे बढ़ी

COVID-19 के कारण रिचा चड्ढा और अली फज़ल की शादी आगे बढ़ी - Richa Chaddha, Ali Fazal, Marriage, Corona Virus, Covid-19, Entertainment
कोरोना वायरस के कारण पहले फिल्में आगे बढ़ी और अब असर शादी तक जा पहुंचा। फिल्म अभिनेत्री रिचा चड्ढा और फिल्म अभिनेता अली फज़ल ने अपनी शादी आगे बढ़ा दी है। 
 
वे अब 2020 के दूसरे हाफ में शादी करेंगे। इसके पहले दोनों ने अप्रैल के तीसरे हफ्ते में शादी करने की योजना बनाई थी, लेकिन जिस तरह से यह बीमारी फैल रही है, वैसे माहौल में शादी की बात सोची नहीं जा सकती। 


 
दोनों के प्रवक्ता के अनुसार कपल ने अपनी शादी को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। वे चाहते हैं कि सभी स्वस्थ और सुरक्षित रहे। वे नहीं चाहते कि शादी के कारण उनके दोस्त, परिवार और शुभचिंतकों पर किसी तरह का कोरोना वायरस का प्रभाव हो। 
 
रिचा और अली लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। फुकरे फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों में दोस्ती हुई। जल्दी ही दोस्ती, प्यार में बदल गई। इसके बाद अप्रैल में दोनों ने शादी करने का फैसला किया। 
 
एक वेडिंग रिसेप्शन दिल्ली और एक मुंबई में होने की योजना भी बना ली गई थी। रिचा ने सोशल मीडिया पर अपनी डायमंड रिंग भी दिखाई थी। 
 
अचानक कोरोना का असर भारत में भी होने लगा। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। यह सब देखते हुए दोनों ने यह निर्णय लिया। 
ये भी पढ़ें
वरुण धवन और सारा अली खान की कुली नं. 1 की रिलीज डेट होगी शिफ्ट!