गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. raveena tondon her daugher travelled in an auto after getting late for her niece mehndi ceremony
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 मार्च 2020 (15:38 IST)

लक्जरी कार छोड़ भतीजी की मेहंदी सेरेमनी में ऑटो से पहुंचीं रवीना टंडन, वीडियो वायरल

Raveena Tandon
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े लम्हों को फैंस के साथ शेयर करती हैं। हाल ही में रवीना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लक्जरी कार छोड़ ऑटो की सवारी करती नजर आ रही हैं।

 
दरअसल, रवीना को अपनी भतीजी की मेहंदी सेरेमनी में पहुंचना था लेकिन कार के लेट होने कारण उन्होंने ऑटो का सफर किया। इस दौरान उनकी बेटी राशा भी उनके साथ मौजूद थी। 
 
रवीना ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, मुझे अपनी भतीजी की मेहंदी सेरेमनी के लिए जाना था लेकिन कार के लेट होने के कारण मैंने ऑटो पकड़ना ठीक समझा। राशा, मैं और मजेदार ऑटो यात्रा।
 
इसके अलावा उन्होंने एक और वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन सभी के लिए जिन्होंने पूछा कि क्या ये शख्स मुझे पहचान पाए? हां, अरशद चाचा फैन हैं और उन्होंने मुझे पहचान लिया था और मैंने जाने से पहले थोड़ी देर उनसे बात भी की।
रवीना टंडन का ऑटो रिक्शा राइड वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो बेटी संग रिक्शा में बैठी दिख रही हैं। साथ ही वो ऑटो रिक्शा ड्राइवर अरशद चाचा से बात कर रही हैं।
 
रवीना टंडन केजीएफ चैप्टर 2 के साथ फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। साउथ स्टार यश की इस फिल्म में संजय दत्त भी नजर आएंगे। वे फिल्म में विलेन अधीरा का रोल निभाने वाले हैं।
 
ये भी पढ़ें
Baaghi 3: ‘सीरिया को मिटा दूंगा’ डायलॉग विवाद पर आया टाइगर श्रॉफ का बयान, जानें एक्टर ने क्या कहा