शनिवार, 18 अक्टूबर 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. raveena tandon joins cast of yash starrer film kgf chapter 2
Written By
Last Modified: रविवार, 9 फ़रवरी 2020 (17:42 IST)

साउथ स्टार यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' में हुई इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री

Yash
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 1' को लोगों ने काफी पंसद किया था। फिल्म केजीएफ के सुपरहिट होने के बाद दर्शकों को फिल्म के दूसरे भाग 'केजीएफ चैप्टर 2' का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की स्टार कास्ट और पोस्टर सहित काफी जानकारी सामने आ चुकी है।

केजीएफ चैप्टर में संजय दत्त विलेन के रोल में नजर आएंगे। वहीं अब फिल्म में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री भी हो गई है। रवीना टंडन 'केजीएफ चैप्टर 2' के साथ फिल्मों में वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। मेकर्स ने फिल्म में रवीना के शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की है। 
 
निर्देशक प्रशांत नील ने फिल्म में रवीना टंडन का स्वागत करते हुए ट्वीट किया, 'डेथ वारंट जारी करने वाली महिला आ गई हैं। रवीना मैम आपका हार्दिक स्वागत है।' प्रशांत के ट्वीट के मुताबिक, रवीना फिल्म में रमिका सेन का किरदार निभाएंगी।
 
फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में यश लीड रोल और संजय दत्त विलेन अधीरा की भूमिका में है। अन्य कलाकारों में श्रीनिधि शेट्टी, अनंतनाग, मालविका अविनाश, वशिष्ठ सिम्हा और रामचंद्र राजू प्रमुख हैं। ये फिल्म 27 जुलाई, 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ये भी पढ़ें
वेलेंटाइन डे की शॉपिंग करने चलते हैं : पति-पत्नी का गोलमोल चुटकुला