गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rashmika mandannas fan travels 900 kms to meet her
Written By
Last Modified: रविवार, 27 जून 2021 (18:21 IST)

900 किमी का सफर तय करके रश्मिका मंदाना से मिलने पहुंचा फैन, एक्ट्रेस ने नहीं मिल पाने के लिए जताया खेद

900 किमी का सफर तय करके रश्मिका मंदाना से मिलने पहुंचा फैन, एक्ट्रेस ने नहीं मिल पाने के लिए जताया खेद - rashmika mandannas fan travels 900 kms to meet her
फैंस अपने पसंदीदा एक्टर्स से मिलने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। कई फैंस अपने फेवरेट कलाकार से मिलने हजारों किलोमीटर का सफर भी तय कर लेते हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को अपने एक फैंस के बारे में पता चला जिसने उन्हें देखने के लिए 900 किमी की यात्रा की।

 
रश्मिका मंदाना ने कहा कि उन्हें इस बात का खेद है कि वह अपने एक फैंस से नहीं मिल पाईं, जिसने अभिनेत्री से मिलने के लिए तेलंगाना से कर्नाटक के कोडागु जिले तक करीब 900 किमी का सफर तय किया। 
 
रश्मिका ने ट्वीट कर कहा, दोस्तो, मुझे अभी पता चला है कि आप लोगों में से कोई मुझसे मिलने के लिए इतना लंबा सफर तय करके आया। कृपया ऐसा कुछ भी नहीं करें। मुझे इस बात का बहुत खेद है कि मैं आपसे नहीं मिल सकी। मैं आशा करती हूं कि एक दिन आपसे जरूर मिलूंगी। लेकिन फिलहाल मुझे अपना प्यार यहां ट्विटर पर दें। मुझे बहुत खुशी होगी।
 
रश्‍मिका उस समय मुंबई में शूटिंग कर रही थी, जब आकाश त्रिपाठी नामक उनका एक प्रशंसक गूगल का उपयोग करते हुए उनसे मिलने के लिए कर्नाटक के कोडागु जिले जा पहुंचा। हालांकि, आकाश अभिनेत्री के घर नहीं पहुंच सका।
 
पूरे रास्ते भर आकाश लोगों से अभिनेत्री के घर का पता पूछता रहा। लोगों को संदेह हुआ और किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस ने आकाश को रोक दिया और उसे वापस तेलंगाना जाने के लिए कहा, क्योंकि कोडागु जिले में लॉकडाउन लगा हुआ था। आकाश को पता चला कि वह अभिनेत्री से नहीं मिल सकता, क्योंकि वह मुंबई में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
फिल्म जगत को महसूस हुआ कि मैं केंद्रीय किरदार भी निभा सकती हूं : शेफाली शाह