पर्दे पर स्वयंवर रचाने के लिए अर्शी खान को मिली इतनी मोटी रकम!
बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस अर्शी खान इन दिनों अपने स्वयंवर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। खबरों के अनुसार अर्शी खान छोटे पर्दे पर स्वयंवर रचाने जा रह हैं। इस शो का नाम 'आएंगे तेरे सजना' होगा। बताया जा रहा है कि इस शो के लिए अर्शी को मोटी रकम मिली हैं।
खबरों के अनुसार इस स्वयंवर शो के लिए अर्शी खान को 7 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। अर्शी खान की पॉपुलरिटी के चलते शो के उन्हें किसी भी हाल में लेना चाहते थे। लोगों ने अर्शी को बिग बॉस में काफी पसंद किया था। इसलिए मेकर्स अर्शी को स्वयंवर शो के लिए 7 करोड़ देने पर मान गए।
बीते दिनों एक इंटरव्यू में अर्शी खान ने कहा था कि वह चाहती हैं कि उनके स्वयंवर में सलमान खान उनके लिए दूल्हा ढूंढने में मदद करें। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि सलमान साहब को शो में दूल्हा ढूंढने में मेरी मदद करनी चाहिए। एक वही हैं जिन्होंने मुझे ग्रो करने और सक्सेस पाने में मदद की है। बिग बॉस के घर में उन्होंने मुझे जिंदगी भर की सीख दी।
अर्शी खान को स्वयंवर के लिए शहनाज गिल से भी ज्यादा फीस दी जा रही है। खबरों के मुताबिक, जब शहनाज गिल ने स्वयंवर शो 'मुझसे शादी करोगे' किया था तो उसके लिए उन्हें 1.5 करोड़ रुपए दिए गए थे। हालांकि तब ऐसी खबरें भी थीं कि शहनाज गिल के पिता इतनी कम रकम से नाखुश थे और उन्होंने शहनाज को वह शो करने से मना किया था।