शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ankita lokhande clears she is not going to be part of the bigg boss 15
Written By
Last Modified: रविवार, 27 जून 2021 (17:06 IST)

क्या 'बिग बॉस 15' का हिस्सा बनेंगी अंकिता लोखंडे? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब

क्या 'बिग बॉस 15' का हिस्सा बनेंगी अंकिता लोखंडे? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब - ankita lokhande clears she is not going to be part of the bigg boss 15
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 15वें सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस शो से जुड़ीं खबरें आनी शुरू हो गईं हैं। कई सेलिब्रिटीज के इस शो का हिस्सा बनने की खबरें सामने आ रही है। बीते दिनों खबरें आई थी कि सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने जा रही हैं। 

 
वहीं अब अंकिता लोखंडे ने इन खबरों की सच्चाई बताई है। अंकिता ने एक ट्वीट करते हुए इन सभी अफवाहों पर पूर्णविराम लगा दिया है और यह साफ कर दिया है कि वो इस शो का हिस्सा नहीं हैं। 
 
अंकिता लोखंडे ने ट्वीट कर लिखा, यह मेरे नजर में आया है कि मीडिया के कुछ वर्ग अटकलें लगा रहे हैं कि मैं इस साल बिग बॉस में भाग ले रही हूं। मैं चाहती हूं कि वे और सभी लोग इस बात को जानें और नोट करें कि मैं इस शो का हिस्सा नहीं बनने जा रही हूं। 
 
अंकिता ने ‍लिखा, इस शो में मेरे भाग लेने की खबरें बेकार हैं। लोगों ने मुझे किसी ऐसी चीज के लिए अपनी नफरत भेजने की जल्दी कर दी है, जिसे मैं अलग भी नहीं कर रही हूं।
 
गौरतलब है कि अंकिता लोखड़े के अलावा सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती के भी इस शो में हिस्सा बनने की खबरें आ रही है। हालांकि इस बारे में रिया चक्रवर्ती की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। 
 
ये भी पढ़ें
पर्दे पर स्वयंवर रचाने के लिए अर्शी खान को मिली इतनी मोटी रकम!