15 साल में कंगना रनौट के लुक में आया इतना बदलाव, वीडियो शेयर कर बोलीं- मैंने बहुत कुछ झेला है
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। हाल ही में कंगना ने अपना एक वीडियो शेयर किया है।
एक फैन मेड वीडियो है, जिसमें कंगना रनौट का 2006 से 2021 तका ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया गया है। इस वीडियो में कंगना की डेब्यू फिल्म 'गैंगस्टर' से लेकर 'तनु वेड्स मनु' तक की जर्नी बताई गई है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा होना कुछ ऐसा होता है। मैंने जब काम करना शुरू किया था तब मैं नाबालिग थी। मैंने बहुत कुछ झेला है क्योंकि मुझे उस समय बिना पैरंट्स की मदद और फिल्म इंडस्ट्री की सही समझ के बिना स्ट्रगल करने के बजाय स्कूल में पढ़ना और खेलना चाहिए था। लेकिन इसने मुझे काफी वक्त भी दिया है क्योंकि आज मुझे लगता है कि 16 साल की उम्र से शुरू करके मुझे सफलता पाने के लिए 10 सालों तक संघर्ष करना पड़ा।
उन्होंने लिखा, मैं अभी भी 34 साल की उम्र में शुरूआत कर सकती हूं और अपना स्टूडियो बनाकर एक सफल फिल्ममेकर बन सकती हूं क्योंकि मेरे पास वक्त है। कृष्ण ने गीता में जो कहा है उस पर मुझे पूरा भरोसा है कि जो भी चीज बुरी नजर आती है उसमें कुछ अच्छाई भी होती है और जो भी चीज ऊपर से अच्छी नजर आती है उसके मूल में कुछ न कुछ जरूर बुरा होता है, चाहे हम इसे देखें या नहीं यह हमारी समस्या है लेकिन इससे वास्तविकता नहीं बदल जाती।
बता दें कि कंगना रनौट अपने करियर में अबतक 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह फिल्म 'मणिकर्णिका' को निर्देशित भी कर चुकी हैं। कंगना 3 फिल्मफेयर और 4 नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं। इसके अलावा कंगना को देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री भी मिल चुका है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौट जल्द ही फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'तेजस' और 'धाकड़' में भी दिखेंगी। हाल में कंगना ने अपनी अगली फिल्म 'इमर्जेंसी' की भी घोषणा की है, जिसमें वह इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली हैं।