रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt wraps up shooting for sanjay leela bhansali film gangubai kathiawadi
Written By
Last Modified: रविवार, 27 जून 2021 (15:18 IST)

2 लॉकडाउन और 2 तूफान के बाद आखिरकार पूरी हुई आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग

2 लॉकडाउन और 2 तूफान के बाद आखिरकार पूरी हुई आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग - alia bhatt wraps up shooting for sanjay leela bhansali film gangubai kathiawadi
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' बीते कई महीनों से सुर्खियों में बनी हुई है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कोरोना महामारी की वजह से इस फिल्म की शूटिंग काफी समय से अटकी हुई थी।

 
वही अब आलिया भट्ट की इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म की टीम ने मुंबई की फिल्म सिटी में बची हुई शूटिंग पूरी की है। खुद आलिया भट्ट ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। साथ ही उन्होंने निर्देशक संजय लीला भंसाली का आभार भी जताया है।  
 
आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर संजय लीला भंसाली और फिल्म की टीम के साथ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, हमने 8 दिसंबर 2019 को गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग शुरू की थी। और अब दो साल के बाद फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है। 
 
उन्होंने लिखा, ये फिल्म दो लॉकडाउन और दो तूफान से होकर गुजरी है। फिल्म बनते हुए डायरेक्टर और एक्टर्स को कोरोना भी हुआ। लेकिन अब सारी मुश्किलों को पार कर फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई।
 
आलिया ने संजय लीला भंसाली का शुक्रिया करते हुए लिखा, इस सेट से एक अलग इंसान बनकर निकली हूं। मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं सर। शुक्रिया कि आप आप ही रहे। आपके जैसा सच में कोई नहीं है। जब एक फिल्म खत्म होती है तो आपका हिस्सा भी अलग होता है। आज मैंने भी खुद का एक पार्ट खो दिया है। गंगू आई लव यू। तुम मुझे याद आओगी। 
 
बता दें कि फिल्‍म 'गंगूबाई काठियावाडी' मुंबई की माफिया क्‍वीन गंगूबाई काठियावाडी पर आधारित है, जो पहले एक सेक्‍स वर्कर थी और बाद में अंडरवर्ल्‍ड डॉन बन गई। फिल्म में आलिया भट्ट गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में विजय राज, इंदिरा तिवारी और सीमा पाहवा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही अजय देवगन और इमरान हाशमी फिल्म में कैमियो करते दिखाई देंगे।
 
ये भी पढ़ें
15 साल में कंगना रनौट के लुक में आया इतना बदलाव, वीडियो शेयर कर बोलीं- मैंने बहुत कुछ झेला है