नीना गुप्ता नहीं चाहती थीं बेटी मसाबा बने एक्ट्रेस, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस किताब में नीना गुप्ता ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान नीना ने बताया था कि वह नहीं चाहती हैं कि उनकी बेटी मसाबा गुप्ता एक्टिंग के क्षेत्र में आएं।
मसाबा गुप्ता इस समय सेलिब्रिटी फैशन डिजाइन हैं। मसाबा ने बीते साल नेटफ्लिक्स की सीरीज 'मसाबा मसाबा' से एक्टिंग डेब्यू किया था। ये सीरीज मसाबा गुप्ता की जिंदगी की कहानी है, जिसमें उन्होंने दर्शकों को अपनी जिंदगी में झांकने का मौका दिया।
अपनी बेटी के एक्टिंग के सपने के बारे में नीना गुप्ता ने दिग्गज पत्रकार राजीव मसंद से कहा था कि मसाबा जैसी दिखती हैं, उसके कारण उन्हें देश में काम मिलने में मुश्किल हो सकती हैं। मैंने अपनी बेटी से कहा कि अगर तुम एक्टर बनना चाहती हो तो विदेश जाओ, जिस तरह तुम्हारी शक्ल है, बॉडी है, तुम्हे यहां बहुत कम रोल मिलेंगे। तुम कभी भी हीरोइन नहीं बन पाओगी। तुम कभी भी हेमा मालिनी या आलिया भट्ट नहीं बन पाओगी।
वहीं नीना गुप्ता ने शाहरुख खान और करण जौहर से मिलने का वाक्या भी बताया था। नीना गुप्ता ने बताया कि एक फ्लाइट के दौरान मेरी मुलाकात शाहरुख खान और करण जौहर से हुई थी। मैने उनसे मसाबा को एक्टिंग ना करने के लिए मनाने के लिए कहा।
इसके बाद दोनों ने अपने नंबर मुझे दिए और कॉल करने को कहा। फिर जब मैने बाद में दोनों को संपर्क करना चाहा, तब किसी ने भी कॉल नहीं उठाया। नीना ने मजाक में कहा कि, हां, कितने मतलबी और चीप लोग हैं वे। उन्होंने मुझे नंबर दिया और फिर फोन ही नहीं उठाते थे।