रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shoaib ibrahim reaction on wife dipika kakar pregnant news rumors
Written By
Last Modified: रविवार, 27 जून 2021 (10:50 IST)

क्या प्रेग्नेंट हैं दीपिका कक्कड़? पति शोएब इब्राहिम ने बताई सच्चाई

क्या प्रेग्नेंट हैं दीपिका कक्कड़? पति शोएब इब्राहिम ने बताई सच्चाई - shoaib ibrahim reaction on wife dipika kakar pregnant news rumors
टीवी के पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। कई सालों तक डेटिंग करने के बाद दीपिका और शोएब 22 फरवरी, 2018 को शादी के बंधन में बंध गए थे।

 
हाल ही में खबरें आई थी कि दीपिका कक्कड़ मां बनने वाली हैं। सोशल मीडिया पर तो दीपिका के फैंस उन्हें मां बनने की बधाई तक देने लगे थे। वही अब इन खबरों पर शोएब इब्राहिम ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में शोएब ने फैंस संग एक लाइव सेशन किया। इस दौरान शोएब ने कहा कि दीपिका की प्रेग्नेंसी की खबर झूठी है।
 
शोएब ने कहा कि अगर ऐसी बात होगी तो वह फैंस को खुद इस बारे में बताएंगे। वीडियो में दीपिका और शोएब ने बताया कि कैसे प्रेग्नेंसी की खबर फैलने के बाद लोग उन्हें बधाई देने लगे हैं। फैंस के साथ-साथ दोनों के रिश्तेदार भी उनसे पूछने लगे कि क्या यह खबर सच है और वह सही में माता-पिता बनने वाले हैं।
 
इससे परेशान होकर दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब पर वीडियो शेयर किया और सभी की शिकायतों को दूर करते हुए सच बता दिया है। शोएब ने कहा कि हम हमेशा अपनी हर छोटी-बड़ी बात आपके साथ शेयर करते हैं। अगर प्रेग्नेंसी की भी बात होगी तो हम खुद सबके साथ शेयर करेंगे। साथ ही लोगों से झूठी खूबर न फैलाने के लिए अपील की है।
 
ये भी पढ़ें
नीना गुप्ता नहीं चाहती थीं बेटी मसाबा बने एक्ट्रेस, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान