सोनू सूद ने नेशनल शूटर कोनिका लायक को भेजी जर्मन राइफल, इतने लाख है कीमत
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में हजारों लोगों की मदद कर चुके हैं। प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने से शुरू हुआ यह सिलसिला अब तक जारी है। सोनू सूद लोगों की हर प्रकार से मदद कर रहे हैं।
वहीं अब सोनू सूद ने धनबाद की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय शूटर कोनिका लायक को ढाई लाख रुपए की जर्मन राइफल भेजी है। अपनी राइफल नहीं होने की वजह से कोनिका को दोस्तों से उधार मांगकर टूर्नामेंट खेलना पड़ता था। अब कोनिका खुद की राइफल से टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगी।
खबरों के अनुसार कोनिका ने कहा कि राइफल खरीदने के लिए उन्होंने कई मंत्री से लेकर स्थानीय सांसद और जिला प्रशासन तक से मदद की गुहार लगाई थी लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। इसके बाद उन्होंने सोनू सूद से ट्वीट कर मदद मांगी और आखिरकार उन्हें मदद मिल गई।
कोनिका ने ट्विटर पर सोनू सूद की ओर से भेजी गई राइफल की तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों के साथ कोनिका लायक ने सोनू सूद का राइफल देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया है। उन्होंने लिखा, सोनू सूद सर मेरी बंदूक आ गई। मेरे परिवार में खुशी की लहर फैल गई है और पूरा गांव आपको आशीर्वाद दे रहा है। जुग जुग जीयो सर।
बता दें कि कोनिका लायक राइफल शूटिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। उन्होंने कई राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं।