रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. A behind the scenes glimpse of Excel Entertainments Ground Zero
Last Modified: शनिवार, 12 अप्रैल 2025 (14:56 IST)

एक्सेल एंटरटेनमेंट ने दिखाई ग्राउंड जीरो के पर्दे के पीछे की झलक, इमरान हाशमी और साईं तम्हणकर की तस्वीरें आईं सामने

Excel Entertainment
इमरान हाशमी और साईं ताम्हणकर की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को लेकर बज लगातार बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक्सेल एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक बिहाइंड द सीन्स पोस्ट शेयर किया है। 
 
तस्वीरों में फिल्म की टीम की मेहनत और जज़्बा साफ झलक रही है। इन तस्वीरों में सेट का माहौल, एक्टर्स की तैयारी और क्रू की एनर्जी सब कुछ नजर आ रही है। एक थ्रिलर फिल्म के तौर पर ग्राउंड ज़ीरो को लेकर फैन्स की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।
 
इसके साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ग्राउंड जीरो के कलाकारों और क्रू के साथ पर्दे के पीछे की झलक। 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में। #NeverSceneBefore
 
फिल्म की शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में हुई है, जो इसकी दिलचस्प कहानी के कई अहम पलों के लिए एक दमदार बैकड्रॉप बनती है। तस्वीरों में इमरान हाशमी, साईं ताम्हणकर, फरहान अख्तर और डायरेक्टर तेजस प्रभा विजय देवस्कर को शूटिंग के दौरान कैंडिड मोमेंट्स में कैमरे में कैद किया गया है।
 
फैंस पहले ही टीज़र और ट्रेलर को लेकर जबरदस्त रिएक्शन दे चुके हैं, और अब ये बिहाइंड-द-सीन पोस्ट इस एक्साइटमेंट को और बढ़ा रही है। कश्मीर की शानदार लोकेशंस और टीम की मेहनत देखकर साफ है कि ग्राउंड ज़ीरो एकदम देखने लायक फिल्म होने वाली है।
 
ग्राउंड ज़ीरो उस मिशन पर आधारित है जिसे 2015 में बीएसएफ के पिछले 50 सालों में 'बेस्ट मिशन' का खिताब मिला था। ये बहादुरी और देशभक्ति की अनसुनी कहानी अब आखिरकार वो पहचान पा रही है, जिसकी वो हक़दार थी।
 
ग्राउंड जीरो को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के डायरेक्टर हैं तेजस देवस्कर। इसे कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी. सिधवानी, अर्हन बगाटी, टैलिस्मन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय ने को-प्रोड्यूस किया है। 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
 
ये भी पढ़ें
हनुमान जयंती पर रिलीज हुआ चिरंजीवी की फिल्म विश्वम्भरा का पहला गाना राम राम