सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kriti sanon has 40 million followers on instagram
Written By
Last Modified: रविवार, 27 जून 2021 (18:08 IST)

कृति सेनन के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या हुई 4 करोड़, एक्ट्रेस ने फैंस को कहा धन्यवाद

कृति सेनन के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या हुई 4 करोड़, एक्ट्रेस ने फैंस को कहा धन्यवाद - kriti sanon has 40 million followers on instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की सोशल मीडिया पर जबदस्त फैन फॉलोइंग हैं। वह इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। वही अब कृति सेनन के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 4 करोड़ हो गई है।

 
इस उपलब्धि के लिए कृ‍ति सेनन ने अपने फैंस को धन्यवाद दिया जो जिंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके समर्थन में खड़े रहे। कृति ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा कर बताया कि कैसे वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल बेहतरी के लिए करना चाहती हैं।
 
उन्होंने कहा, समर्थन के लिए, मेरे अच्छे और बुरे समय में प्यार बरसाने के लिए आप सभी को धन्यवाद। आज जब मैं, चार करोड़ के आंकड़ों को देख रही हूं तो एहसास हो रहा है कि यह बहुत बड़ी ताकत है।
 
वीडियो क्लिप में कृति सेनन ने कहा, मुझे मालूम है, कई बार मैं महसूस करती हूं कि कैसे मैं समाज में बदलाव ला सकती हूं लेकिन हम चार करोड़ लोग मिलकर निश्चित तौर पर ऐसा कर सकते हैं।
 
फिल्म 'लुका छिपी' में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी कृति सेनन ने कहा कि वह एक गैर सरकारी संगठन में साझेदार हैं जो उन बच्चों की मदद करता है जिन्होंने इस महामारी में अपने माता या पिता या दोनों को खो दिया है।
 
ये भी पढ़ें
900 किमी का सफर तय करके रश्मिका मंदाना से मिलने पहुंचा फैन, एक्ट्रेस ने नहीं मिल पाने के लिए जताया खेद