रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rashmika mandanna shares photo with varun dhawan
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 मार्च 2022 (11:34 IST)

पर्दे पर दिखेगी वरुण धवन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर कही यह बात

पर्दे पर दिखेगी वरुण धवन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर कही यह बात | rashmika mandanna shares photo with varun dhawan
साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फिल्म 'मिशन मजनू' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में अपनी एंट्री को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म की रिलीज से पहले रश्मिका ने वरुण धवन संग एक तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

 
रश्मिका ने वरुण धवन के साथ अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों को रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह वरुण धवन के साथ मस्ती करती हुई दिख रही हैं।
 
तस्वीर को साझा कर रश्मिका ने लिखा, दोस्तों आज मैं किसके साथ शूटिंग कर रही हूं। इस तस्वीर में अभिनेता का चेहरा नहीं दिख रहा है। 
 
वहीं, दूसरी तस्वीर में रश्मिका मंदाना वरुण के साथ मस्ती करते हुए सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं। वहीं वरुण धवन ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है।
 
हालांकि दोनों ने इस बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है कि वो साथ में किस प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं। ये फिल्म है या फिर कोई एड यह तो बाद में ही पता चलेगा।
 
ये भी पढ़ें
सुहाना खान ने पिता शाहरुख खान को दी दुबई घूमने की सलाह, किंग खान ने इस तरह किया एंजॉय