रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ukrainian actor pasha lee dies from russian shelling after joining war defense
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 मार्च 2022 (10:52 IST)

Russia Ukraine War : देश की रक्षा के लिए एक्टिंग छोड़ यूक्रेन के इस एक्टर ने उठाए थे हथियार, बमबारी में गई जान

Russia Ukraine War : देश की रक्षा के लिए एक्टिंग छोड़ यूक्रेन के इस एक्टर ने उठाए थे हथियार, बमबारी में गई जान | ukrainian actor pasha lee dies from russian shelling after joining war defense
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। अपने देश की रक्षा के लिए यूक्रेन के कई नागरिक भी हथियार उठा चुके हैं। वहीं देश की रक्षा के लिए एक्टिंग छोड़कर हथियार उठाने वाले यूक्रेनियन एक्ट्रेस पाशा ली की मौत हो गई है।

 
रूस और यूक्रेन की जंग शुरू होने के बाद पाशा ली ने अपने एक्ट‍िंग करियर को छोड़कर रूसी सेना से मुकाबले के लिए यूक्रेन की टेरिटोरियल डिफेंस यूनिट में शामिल हो गए थे। वह फ्रंटलाइन में खड़े होकर सेना के निर्देशों का पालन कर रहे थे। 6 मार्च को देश को बचाते हुए इरपिन में उनकी मौत हो गई। 
 
पाशा ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को बताया था कि उन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए हथियार उठाया है। वो सेना के साथ मिलकर रूस को रोकने का प्रयास करेंगे। अपनी मौत से एक दिन पहले भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था।
 
पाशा ली एक्शन-कॉमेडी फिल्म सेल्फी पार्टी, स्पोर्ट्स-एक्शन फिल्म द फाइट रूल्स में अपने किरदार के चलते यूरोप में फेमस हो गए थे। उन्होंने एक्टिंग, डबिंग, सिंगिग और कंपोजिंग में नाम कमाया था।
ये भी पढ़ें
प्रभास के फैंस के लिए खुशखबरी, 'राधे श्याम' के मेकर्स ने जारी किया अनोखे NFT कॉलेज्टिबल्स