'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: बॉलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर 25 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौकेपर करण ने फैंस को एक खास गिफ्ट दिया है। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म के कई पोस्टर शेयर किए हैं।
इन पोस्टर्स में फिल्म के लीड एक्टर्स आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा धर्मेंद्र और जया बच्चन की झलक भी नजर आ रही है। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म के जरिए करण जौहर निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं।
इस फिल्म में रणवीर सिंह 'रॉकी' के रोल में और आलिया भट्ट 'रानी' के किरदार में नजर आने वाली हैं। फर्स्ट लुक पोस्टर में रणवीर एक दिलफेंक आशिक के लुक में दिख रहे हैं। उनका ये किरदार फिल्म राम-लीला में उनके रोल से मैच कर रहा है। रणवीर का पोस्टर शेयर करते हुए करण ने लिखा, 'एक पूर्ण 'हार्टथ्रोब', जो अपनी आस्तीन पर अपना दिल रखता है - रॉकी से मिलें।'
वहीं फर्स्ट लुक पोस्टर में आलिया भट्ट माथे पर बिंदी लगाए बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए करण ने लिखा, 'देवियों और सज्जनों, रानी यहाँ आपका दिल चुराने के लिए है - रानी से मिलें!'
इसके साथ करण जौहर ने रॉकी और रानी की फैमिली का पोस्टर भी शेयर किया है। जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट की झलक नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मिलिए रंधावा और चटर्जी से - इस 'कहानी' के दो परिवार। परिवार की ताकत प्यार की तकदीर तय करेगी। आइए, 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ इसका और अधिक हिस्सा बनें।'
पोस्टर में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी साथ में बहुत ही कमाल की लग रही हैं। इसके साथ करण ने लिखा, ' यह रॉकी और रानी की दुनिया है और आप इसमें रहने वाले हैं! लेकिन देखते रहिए, क्योंकि आप उनके परिवार से भी मिलने वाले हैं।'
फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर और आलिया के अलावा जया बच्चन, धर्मेंद्र, शबाना आजमी प्रमुख किरदारों में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।