• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Actor Ravi Kishan wants to make the film Chidiakhana tax free
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 24 मई 2023 (17:50 IST)

फिल्म 'चिड़ियाखाना' को टैक्स फ्री करवाना चाहते हैं एक्टर रवि किशन

फिल्म 'चिड़ियाखाना' को टैक्स फ्री करवाना चाहते हैं एक्टर रवि किशन | Actor Ravi Kishan wants to make the film Chidiakhana tax free
Film Chidiakhana: फिल्म 'चिड़ियाखाना' रिलीज होने के लिए बस कुछ ही दिन रह गए हैं। इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही फिल्म के रिलीज हुई ट्रेलर को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स से फिल्म की यूनिट काफी खुश हैं। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेस आयोजित की गई जिसमें अभिनेता और सांसद रवि किशन, एक्ट्रेस अवनीत कौर, लीड एक्टर ऋत्विक सहोर, प्रशान्त नारायण, राजेश्वरी सचदेव, वेटेरन एक्टर अंजन श्रीवास्तव और डायरेक्टर मनीष तिवारी मौजूद थे। 

 
फुटबाल खेल पर बनी इस फ़िल्म के लिए रवि किशन ने काफी खुशी की जाहिर की और कहा कि क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है, लेकिन और भी खेल हैं उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। मैं चाहता हूं कि देश में सभी खेलों पर ध्यान दिया जाए और लोगों को प्रोत्साहित किया जाए। और जगह-जगह स्टेडियम बनाए जाए। साथ ही रवि किशन ने कहा कि मैं सरकार से बात करूंगा कि चिड़ियाखाना फिल्म को एंटरटेनमेंट टैक्स फ्री करे।
 
फिल्म के डायरेक्टर मनीष तिवारी कहते हैं, फिल्म 'चिड़ियाखाना' एक ऐसे लड़के की कहानी है जिसकी जुनूनीयत फुटबॉल हैं। और जिसकी लगन देखकर उसके करीबी भी उस खेल में जुड़ जाते हैं और इस प्रक्रिया में न केवल खुद को बल्कि अपने दोस्तों और अपने शैक्षिक संस्थान को भी सशक्त बनाता है। फिल्म का नायक सूरज बिहार से मुंबई अपनी मां के साथ आता है और इस शहर की भूल भुलैया में अपने पैर जमाता है। इस फिल्म का निर्माण राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) द्वारा किया गया है।
 
अवनीत कौर ने कहा कि मेरे फिल्मी करियर की शुरुआत के लिए चिड़ियाखाना एक बहुत अच्छी फिल्म हैं। वर्कशॉप के दौरान मैंने अपने बहुत कुछ सीखा हैं और साथ ही इतने सारे सीनियर एक्टर्स के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात हैं। मुझे डायरेक्टर मनीष तिवारी की धीराजता काफी अच्छी लगी।
 
फिल्म 'चिड़ियाखाना' में अभिनेता अंजन श्रीवास्तव स्कूल के प्रिंसिपल की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, सिनेमा सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि ऐसा होना चाहिए जिसके जरिए एक सार्थक संदेश दिया जा सके। ये फिल्म बहुत अच्छा मैसेज देती हैं। 
 
फिल्म चिड़ियाखाना में एक्टर ऋत्विक सहोर के साथ अवनीत कौर एक खास किरदार में नजर आ रही हैं। इसके अलावा रवि किशन, प्रशांत नारायण, राजेश्वरी सचदेव, गोविंद नामदेव और अंजन श्रीवास्तव भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
यह बॉलीवुड एक्ट्रेस थी करण जौहर का पहला प्यार