• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. randeep hooda film swatantrya veer savarkar release on ott on 28 may

थिएटर्स के बाद ओटीटी पर दस्तक देने जा रही स्वातंत्र्य वीर सावरकर, इस दिन ZEE5 पर होगा प्रीमियर

swatantrya veer savarkar release on ott on 28 may - randeep hooda film swatantrya veer savarkar release on ott on 28 may
Swatantra Veer Savarkar OTT Release: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' से निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखा है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब थिएटर्स में रिलीज होने के तकरीबन दो महीने बाद 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। 
 
रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा की है। रणदीप ने फिल्म का एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, अखंड भारत था उनका सपना। हिंदुत्व थी जिसकी बुनियाद। 
 
उन्होंने लिखा, देखिए स्वातंत्र्य वीर सावरकर' भारत का अब तक का सबसे खतरनाक क्रांतिकारी, उनके 121वें जन्मदिन पर 28 मई को जी5 पर प्रीमियर होगा। 
 
बता दें कि यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल ना दिखा पाई हो, लेकिन रणदीप हुड्डा की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। इस फिल्म के लिए रणदीप ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया था। फिल्म में उनके साथ अंकिता लोखंडे अहम किरदार में हैं।