बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sumona Chakravarti breaks silence on her absence from The Great Indian Kapil Show
Last Modified: सोमवार, 20 मई 2024 (14:47 IST)

Sumona Chakravarti ने बताया क्यों नहीं बनीं कपिल शर्मा के शो का हिस्सा

Sumona Chakravarti breaks silence on her absence from The Great Indian Kapil Show - Sumona Chakravarti breaks silence on her absence from The Great Indian Kapil Show
Sumona Chakraborty: सुमोना चक्रवर्ती को 'द कपिल शर्मा शो' से काफी लोकप्रियता मिली है। इस शो में सुमोना कपिल शर्मा की पत्नी बनकर लोगों को हंसाती थीं। लेकिन वह काफी समय से कपिल शर्मा के शो से दूर हैं। सुमोना 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का भी हिस्सा नहीं बनी हैं। 
 
हाल ही में सुमोना चक्रवर्ती ने शो का हिस्सा न बनने पर चुप्पी तोड़ी है। सुमोना ने एक इंटरव्यू में कहा, मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है। जिस शो का मैं हिस्सा थी, जो दूसरे चैनल पर था, वह पिछले साल जुलाई में ख़त्म हो गया। तब से, मैं अपनी जर्नी खुद तय कर रही हूं, अपने काम खुद कर रही हूं, नेटवर्किंग कर रही हूं और लोगों से मिल रहा हूं।
 
सुमोना ने कहा, मुझे पता है कि फैंस ने मुझे शो में मिस किया है, मैंने उनके संदेश देखे हैं। मैं हर जगह लोगों से मिलती हूं, जैसे ही आप घर से बाहर निकलते हैं, आपके पड़ोसी आपको बताते हैं। यही चीज़ आपको कुछ अलग करने के लिए इंस्पायर करती है। 
 
उन्होंने कहा, जब मैं पिछले साल लंदन में थी, तो बहुत सारे भारतीयों ने मुझसे कहा था कि उन्हें 'बड़े अच्छे लगते हैं' में मैं पसंद आई। चाहे बड़े अच्छे के लिए हो या कॉमेडी नाइट्स के लिए, प्यार को आते देखना वाकई अच्छा है। यह बहुत अच्छा है और आप जानते हैं कि आप कुछ सही कर रहे हैं। किसी को भी मुझसे कॉमेडी में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं थी लेकिन मैंने ऐसा किया।
 
बता दें कि सुमोना चक्रवर्ती जल्द ही रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आने वाली है। हालांकि इसे लेकर अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 
 
ये भी पढ़ें
परिवार से अपने हक के लिए भिड़ेंगे अमन मिश्रा, गुल्लक सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज