• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tvf web series gullak season 4 trailer out

गुल्लक सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज: परिवार से अपने हक के लिए भिड़ेंगे अमन मिश्रा

gullak season 4 trailer out a tvf web series - tvf web series gullak season 4 trailer out
Gullak Season 4 Trailer: टीवीएफ की पॉपुलर सीरीज 'गुल्लक' सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह चार सीजन तक पहुंचने वाला पहला इंडियन शो है। यह सीरीज एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी है। सीरीज का चौथा सीजन एडल्टिंग और पेरेंटिंग पर बेस्ड है। 'गुल्लक 4' मिश्रा परिवार के दोनों बेटों अमन और अन्नू के बड़े होने की कहानी है। 
 
ट्रेलर में बड़े होते अमन मिश्रा के बदलते रवैये को दिखाया गया है। वह कॉलेज जाने लगा है। अमन अपनी दाढ़ी को जल्दी बढ़ाने और घर में एकांत न मिलने पर बगावत कर रहा है। वहीं अन्नू अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए काम करने लगा है। ट्रेलर में दोनों भाईयों की बहस और लव स्टोरी दिखाई गई है। 
 
वहीं मिश्रा दंपत्ति अपने बड़े होते बेटे अमन को संभालने में लगे हुए हैं, ताकि वह किसी गलत संगती में न पड़ जाए। ट्रेलर में अन्नू मिश्रा की छोटी सी लव स्टोरी भी दिखाई गई है। 
 
श्रेयांश पांडे द्वारा निर्देशित 'गुल्लक 4' में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर अहम किरदार में हैं। यह सीरीज 7 जून को सोनी लीव पर रिलीज होगी।