• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. lok sabha election 2024 akshay kumar first time vote in mumbai after getting india citizenship
Last Modified: सोमवार, 20 मई 2024 (10:34 IST)

भारतीय नागरिकता मिलने के बाद अक्षय कुमार ने पहली बार डाला वोट, बोले- भारत को विकसित व मजबूत बनाना चाहता हूं

lok sabha election 2024 akshay kumar first time vote in mumbai after getting india citizenship - lok sabha election 2024 akshay kumar first time vote in mumbai after getting india citizenship
Lok Sabha Elections 2024: मुंबई में लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग 20 मई को हो रही है। आम नागरिकों के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। वहीं सेलेब्स फैंस से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील भी कर रहे हैं। फरहान अख्तर, राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर समेत कई फिल्मी हस्तियां मतदान कर चुकी हैं। 
 
वहीं अक्षय कुमार ने भी भारत की नागरिकता मिलने के बाद पहली बार मतदान किया। अक्षय कुमार ने जुहू में मतदान करने के बाद कहा, 'मैं अपने भारत को विकसित व मजबूत बनाना चाहता हूं और अपना वोट डालते हुए मैंने यह बात अपने दिमाग में रखी। सभी भारतीयों को यह ध्यान रखना चाहिए कि उनके लिए क्या सही है और फिर मतदान करना चाहिए।
 
बांद्रा के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े फरहान अख्तर ने कहा, मेरा वोट अच्छे शासन के लिए। ऐसी सरकार जो सभी लोगों को ध्यान में रखे और हमें एक बेहतर शहर दे। उन्होंने विशेष तौर पर युवाओं से मतदान करने का आग्रह किया।
 
इसके अलावा धर्मेंद्र, परेश रावल, अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा, श्रिया शरण और फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर सहित बॉलीवुड की अन्य कई हस्तियों ने वोट डाला।
 
ये भी पढ़ें
Ghajini के लिए आमिर खान नहीं यह एक्टर था निर्देशक की पहली पसंद