गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. cannes film festival kiara advani looks killer in mermaid style outfit trolled for uses fake accent
Last Modified: रविवार, 19 मई 2024 (16:36 IST)

Cannes 2024 में कियारा आडवाणी ने दूसरे दिन किया मरमेड स्टाइल गाउन पहनकर वॉक, इस वजह से हुईं ट्रोल

cannes film festival kiara advani looks killer in mermaid style outfit trolled for uses fake accent - cannes film festival kiara advani looks killer in mermaid style outfit trolled for uses fake accent
Kiara Advani Cannes Look day 2: कान फिल्म फेस्टिवल 2024 में दुनियाभर के सेलेब्स का जलवा देखने को मिल रहा है। इस साल कियारा आडवाणी ने भी कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। वह रेड सी फिल्म फेस्टिवल के वूमेन इन सिनेमा मेड गाला डिनर का हिस्सा बनीं। कान के रेड कार्पेट पर कियारा का पहला लुक काफी चर्चा में रहा था। 
 
कान फिल्म फेस्टिवल में दूसरे दिन कियारा आडवाणी पिंक एंड ब्लैक कलर का शानदार आउटफिट पहनकर रेड कार्पेट पर उतरीं। कियारा बेबी पिंक और ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर फिशकट गाउन पहने नजर आ रही हैं। कियारा का मरमेड लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

कियारा आडवाणी के इस गाउन में पीछे की तरफ बड़ा सा बो अटैक किया गया है। इस ड्रेस को उन्होंने लॉन्ग नेट ग्लव्स के साथ कैरी किया है। वहीं एक्ट्रेस ने गले में डायमंड स्नैक स्टाइल नेकलेस कैरी किया है। 
 
कियारा आडवाणी ने अपने लुक को ग्लॉसी मेकअप, आखों में आइलाइनर, बालों को स्टाइलिश बन बनाकर कम्प्लीट किया है। एक्ट्रेस का यह लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। लेकिन एक वजह से कियारा ट्रोल भी हो गई हैं। दरअसल, कियारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके बोलने के एक्सेंट को यूजर काफी फेक बता रहे हैं। 
 
दरअसल, रेड कार्पेट पर वॉक करने के बाद कियारा अपनी एक्साइटमेंट शेयर करती दिख रही हैं। वह अंग्रेजी में कहती हैं, यह बहुत अच्छा है। अब मेरे करियर को एक दशक होने जा रहा है, इसलिए यह एक बहुत खास पल है। मैं पहली बार यहां कान में आकर और सिनेमा में महिलाओं के लिए रेड सी फाउंडेशन से सम्मानित किए जाने पर बहुत आभारी हूं।
 
इस वीडियो पर कमेंट करके यूजर्स कियारा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'खुद को बनावटी दिखा रही हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'भारतीय लहजा किसी भी तरह से बुरा या अपमानजनक नहीं है, फिर ये लोग इसे क्यों नहीं चुनते और पूरी चीज़ को बर्बाद कर देते हैं।' 
 
ये भी पढ़ें
निमृत कौर से लेकर शिल्पा शिंदे तक, खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आएंगे ये सेलेब्स