• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. soni razdan got scam call from fake delhi custom police
Last Modified: रविवार, 19 मई 2024 (12:36 IST)

ठगी का शिकार होने से बचीं सोनी राजदान, पोस्ट शेयर कर बताया क्या हुआ था

soni razdan got scam call from fake delhi custom police - soni razdan got scam call from fake delhi custom police
Soni Razdan Post: सिर्फ आम आदमी ही नहीं कई सेलेब्स भी ऑनलाइन ठगी का शिकार होते रहते हैं। वहीं अब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान भी ऑनलाइन स्कैम की चपेट में आने से बची हैं। सोनी राजदान ने एक पोस्ट शेयर करके बताया कि उन्हें ड्रग्स का हवाला देकर उनसे ठगी करने की कोशिश की गई। 
 
सोनी राजदान ने लिखा, हमारे आसपास एक बहुत बड़ा घोटाला चल रहा है। किसी ने मुझे फोन किया और कहा कि वो दिल्ली कस्टम्स से बोल रहा है। उसने मुझे बताया कि मैंने ड्रग्स का ऑर्डर दिया था। उसने मुझे यह भी बताया कि वो पुलिस से जुड़ा हुआ है। 
 
उन्होंने लिखा, उसने मुझसे आधार कार्ड नंबर मांगा। जैसे मुझे कॉल आया, वैसे ही मेरे कुछ जानने वाले लोगों को भी कॉल आया है। ये लोग आपको फोन करते हैं और डराते हैं, धमकाते हैं। इस तरह की बातें करके आपसे बहुत सारे पैसे लेने की कोशिश करते हैं। लेकिन आप लोगों को उनकी बातों मं नहीं फंसना चाहिए। 
 
सोनी राजदान ने लिखा, मेरा कोई जानकार, इनकी बातों में फंस गया और उसने मोटा पैसा ट्रांसफर कर दिया। वह अब परेशान है। किसी के साथ ये सब न हो। इसलिए ये पोस्ट कर रही हूं क्योंकि कोई भी ऐसी चीजों से डर सकता है। लेकिन खुशकिस्मती से जब उन्होंने मेरा आधार नंबर मांगा तो मैंने उनसे कहा कि मैं थोड़ी देर में देती हूं। जाहिर सी बात है कि उन्होंने दोबारा कॉल नहीं की। लेकिन ये डरावना है। अगर आपको ऐसे किसी नंबर से कॉल आता है तो फौरन पुलिस के पास जाइए। मैं ऐसे तीन लोगों को जानती हूं, जिनके पास ऐसी कॉल्स आई हैं।
 
उन्होंने लिखा, जब आपके पास इस तरह की कॉल आती है तो कंफ्यूज होना बहुत आसान होता है और आप सोचते हैं कि यह रियल कॉल है। मेरा विश्वास करिए, मैंने भी लगभग यही सोचा था। जब मैंने किसी से बात की तो उन्होंने मुझसे कहा कि यह एक घोटाला है और इसे इग्नोर करें। लेकिन ऐसा लगता है कि चीजें और खराब होती जा रही हैं और सच कहूं तो ये सोचना कि आप किसी परेशानी में हैं, बिलकुल दिक्कत नहीं होगी। भले ही इसमें आपकी गलती न हो...। और यह एक अपराध है, इसलिए सावधान रहें।
 
ये भी पढ़ें
जब कमल हासन ने काट दिया था नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रोल, फूट-फूट कर रोए थे एक्टर