• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Yami Gautam and Aditya Dhar welcome baby boy name him Vedavid
Last Modified: सोमवार, 20 मई 2024 (12:13 IST)

शादी के 3 साल बाद मां बनीं यामी गौतम, यह रखा अपने बेटे का नाम

Yami Gautam and Aditya Dhar welcome baby boy name him Vedavid - Yami Gautam and Aditya Dhar welcome baby boy name him Vedavid
Yami Gautam became a mother: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और आदित्य धर के घर किलकारियां गूंज गई है। कपल शादी के 3 साल बाद एक बेटे के माता-पिता बने हैं। इस खुशखबरी को यामी और आदित्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस को दी है। साथ ही उन्होंने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है। 
 
शेयर की गई पोस्ट में भगवान शंकर नजर आ रहे हैं। तस्वीर में लिखा हुआ है, हम अपने प्यारे बेटे वेदविद् (Vedavid) के आगमन की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं, जिन्होंने अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर अपने जन्म से हमें गौरवान्वित किया। कृपया उसे अपना आशीर्वाद और प्यार प्रदान करें।
 
पोस्ट के साथ कपल ने कैप्शन में अस्पताल स्टॉफ का भी धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा, हम सूर्या हॉस्पिटल के असाधारण रूप से समर्पित और अद्भुत चिकित्सा पेशेवरों, विशेष रूप से डॉ. भूपेन्द्र अवस्थी और डॉ. रंजना धनु के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिनकी विशेषज्ञता और अथक प्रयासों ने इस खुशी के अवसर को संभव बनाया।
 
उन्होंने लिखा, जैसे ही हम माता-पिता बनने की इस खूबसूरत यात्रा पर निकल गए हैं, हम उत्सुकता से अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की आशा करते हैं। उसकी हर उपलब्धि के साथ, हम इस आशा और विश्वास से भर हुए हैं कि वह हमारे पूरे परिवार के साथ-साथ हमारे प्यारे देश के लिए भी गौरव का प्रतीक बनेगा। 
 
क्या होता है वेदविद् का अर्थ 
वेदविद् एक संस्कृत नाम है, जो वेद और विद से मिलकर बना है। वेदविद् का मतलब वेदों को जानने वाला होता है। साथ ही यह भगवान‍ विष्णु का भी एक नाम है। 
 
ये भी पढ़ें
क्या आप जानते हैं Jr NTR का पूरा नाम, 8 साल की उम्र में रखा था फिल्मी दुनिया में कदम