गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranbir kapoor film brahmastra part one shiva to have a tv premiere on star gold on 26 march
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 26 मार्च 2023 (13:54 IST)

रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' का होने जा रहा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, इस दिन स्टार गोल्ड पर आएगी फिल्म

रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' का होने जा रहा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, इस दिन स्टार गोल्ड पर आएगी फिल्म | ranbir kapoor film brahmastra part one shiva to have a tv premiere on star gold on 26 march
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अब यह फिल्म बड़े पर्दे के बाद टीवी पर आने वाली है। स्टार गोल्ड, ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर पेश करने जा रहा है। 

 
भारत के ओरिजिनल न्यू यूनिवर्स - द एस्ट्रावर्स का पहला भाग, अपनी शानदार समीक्षा के साथ बहुचर्चित पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है, जिसके मुख्य कलाकार अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी हैं।
 
दुनिया में इससे पहले कभी नहीं देखी गई प्राचीन भारतीय शस्त्रों को आधुनिक भारत में फिल्म ब्रह्मास्त्र के ज़रिए बहुत ही खूबसूरती और आकर्षक तरीके से दर्शाया गया है। विशेष रूप यह अभूतपूर्व कलाकारों सहित एक दिलचस्प कहानी, शानदार वीएफएक्स और चार्ट-टॉपिंग संगीत के साथ बनी फिल्म है। इसी अद्भुत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' वर्ल्ड टीवी प्रीमियर रविवार, 26 मार्च को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर होने जा रहा है।
 
वर्ल्ड टीवी प्रीमियर की खबर पर अपनी राय देते हुए निर्देशक अयान मुखर्जी ने कहा, ब्रह्मास्त्र एक ऐसी फिल्म है, जिसका आइडिया मेरे दिमाग में लगभग एक दशक से था। आध्यात्मिक भारत से प्रेरणा लेते हुए हमने इसमें अत्याधुनिक दृश्य प्रभावों का एक नया आयाम जोड़ा, जिससे यह फिल्म आज के दर्शकों को प्रभावित करे। फिलहाल रविवार, 26 मार्च को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर इसका वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने जा रहा है, तो मुझे पूरा यकीन है कि यह अधिक से अधिक दर्शकों तक अपनी पहुंच बनाएगी। 
 
रणबीर कपूर ने कहा, ब्रह्मास्त्र हम सभी के लिए एक अद्भुत यात्रा रही, जिसमें सब कुछ लार्जर दैन लाइफ था। कहानी, विजुअल इफेक्ट, संगीत, इन सभी ने हमारे ऑन स्क्रीन अनुभव को शानदार बनाया। ब्रह्मास्त्र को यदि मैं एक दृश्य उत्सव कहूं तो गलत नहीं होगा, जिसे हम पूरे परिवार के साथ बैठकर बिना किसी उलझन के देख सकते हैं। 
 
आलिया भट्ट ने कहा, मैं बहुत खुश हूँ कि ब्रह्मास्त्र 26 मार्च रविवार को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर अपने वर्ल्ड टीवी प्रीमियर के साथ अब और भी बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचने जा रहा है। ब्रह्मास्त्र की दुनिया रोमांचक होने के साथ साथ भावनाओं, रोमांच और सुपरहिट गानों से भरपूर है। मैं उत्साहित हूँ कि हमारे बहुत से दर्शक इसे अपने घरों में अपने पूरे परिवार के साथ आराम से देखेंगे।
 
स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और अयान मुखर्जी द्वारा निर्मित इस ब्लॉकबस्टर फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी जैसे कलाकार हैं। एसएस राजामौली ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में प्रस्तुत कर रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
आमिर खान के बेटे जुनैद और खुशी कपूर के हाथ लगा एक और प्रोजेक्ट, तमिल फिल्म के हिंदी रीमेक में साथ आएंगे नजर!