मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan son junaid to be seen in love today remake with khushi kapoor
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 26 मार्च 2023 (14:18 IST)

आमिर खान के बेटे जुनैद और खुशी कपूर के हाथ लगा एक और प्रोजेक्ट, तमिल फिल्म के हिंदी रीमेक में साथ आएंगे नजर!

aamir khan junaid khan khushi kapoor love today hindi remake khushi kapoor bollywood debut entertainment bollywood news in hindi
बॉलीवुड के कई स्टार किड्स जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वहीं फैंस काफी समय से आमिर खान के बेटे जुनैद खान का भी बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। 

 
खबरों के अनुसार जुनैद खान ने यशराज के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर ली है, जो जल्द रिलीज होने वाली है। वहीं अब जुनैद को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में खबर आई थी जुनैद को उनका दूसरा प्रोजेक्ट भी मिल गया है। यह तमिल की हिट फिल्म 'लव टुडे' का हिंदी रीमेक होगा। 
 
वहीं ताजा खबरों के अनुसार इस फिल्म में जुनैद खान के साथ खुशी कपूर नजर आएंगी। मेकर्स ने इसके लिए खुशी को अप्रोच किया है। खुशी कपूर को इस फिल्म की कहानी पसंद आई और जो किरदार उन्हें ऑफर हुआ है, वो उन्हें काफी अच्छा लगा है। 
 
2022 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'लव टुडे' में प्रदीप रंगनाथन और इवाना मुख्य भूमिका में थे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का हिंदी रीमेक फैंटम स्टूडियो द्वारा निर्मित किया जाएगा। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
वायरल हुआ आकांक्षा दुबे का आखिरी वीडियो, सुसाइड करने के कुछ घंटों पहले किया था शेयर