मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dalljiet kaur officially shifted in kenya with husband nikhil patel
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 26 मार्च 2023 (11:37 IST)

निखिल पटेल संग दूसरी शादी के बाद पति और बेटे संग केन्या शिफ्ट हुईं दलजीत कौर

निखिल पटेल संग दूसरी शादी के बाद पति और बेटे संग केन्या शिफ्ट हुईं दलजीत कौर | dalljiet kaur officially shifted in kenya with husband nikhil patel
'बिग बॉस 16' फेम शालीन भनोट की पूर्व पत्नी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने 18 मार्च को अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड निखिल पटेल संग दूसरी बार शादी रचा ली है। अब शादी के बाद दलजीत कौर अपने पति निखिल और बच्चे के साथ आधिकारिक तौर पर केन्या शिफ्ट हो गई है। दलजीत ने अपने ससुराल से कुछ तस्वीरें शेयर की है। 

 
तस्वीरों में दलजीत और निखिल पटेल एक साथ सेल्फी क्लिक करते हुए एक-दूसरे के प्यार में खोया हुआ नजर आ रहा है। दलजीत और निखिल जिम में अपने एथलेटिक वियर पहने हुए है। एक तस्वीर में दोनों को साइकिलिंग हेलमेट पहने नजर आ रहे हैं। 
 
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दलजीत ने कैप्शन में लिखा, आज ऑफिशियल केन्या में मूव हो गई। बहुत सारा पागलपन हो.. ज्यादा हंसी हो... ज्यादा सुंदर यादें... चलो जादू शुरू करें।
 
दलजीत की पहली शादी अभिनेता शालीन भनोट से साल 2009 में हुई थी। शादी के 6 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया। दलजीत और शालीन का एक बेटा जेडन है। वहीं निखिल भी पहले से शादीशुदा हैं और वह अपने दो बच्चों को सिंगल पैरेंट के रूप में पाल रहे थे। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
गुपचुप तरीके से शादी रचाने के बाद पिता बने विवियन डीसेना, दो महीने बाद हुआ खुलासा!