शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actress lataa saberwal gets diagnosed with early nodules on her voice box
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शनिवार, 25 मार्च 2023 (13:58 IST)

शाहिद कपूर की ऑनस्क्रीन भाभी लता सभरवाल हुईं गंभीर बीमारी की शिकार, पोस्ट शेयर करके बोलीं- मेरे लिए दुआ करो...

शाहिद कपूर की ऑनस्क्रीन भाभी लता सभरवाल हुईं गंभीर बीमारी की शिकार, पोस्ट शेयर करके बोलीं- मेरे लिए दुआ करो...  | actress lataa saberwal gets diagnosed with early nodules on her voice box
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलता है' फेम एक्ट्रेस लता सभरवाल की सेहत इन दिनों ठीक नहीं है। लता सभरवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके अपनी हेल्थ का अपडेट दिया है। एक्ट्रेस ने पोस्ट में अपनी गंभीर बीमारी के बारे में बताया है। साथ ही फैंस से उनके लिए दुआ करने की अपील की है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके गले में कुछ गांठ बन गई है, जिसका इलाज समय से नहीं किया गया तो वह अपनी आवाज खो सकती हैं। 

 
लता संभरवाल ने अपनी पोस्ट में लिखा, प्लीज मेरे लिए प्रार्थना करें। मेरे गले के आस-पास गांठें बन गई हैं। इसकी वजह से मुझे बोलने में परेशानी हो रही है। मैं अभी ईएनटी (कान, नाक और गले का डॉक्टर) के पास से आई हूं। उन्होंने मुझे बताया कि मेरे गले में गांठ हो गई है, जिसे ठीक करने के लिए मुझे एक सप्ताह तक पूरी तरह से आराम करना होगा।
 
उन्होंने लिखा, मुझे स्टेरॉइड्स दिए गए हैं, क्योंकि इसका यही एक मात्र इलाज है। ये काफी सीरियस समस्या है और अगर मैंने अपना ध्यान नहीं रखा तो मेरी आवाज हमेशा के लिए जा सकती है। इस बात को सुनने के बाद से मैं थोड़ा डरी हुई हूं। मुझे आप सबकी दुआओं की जरूरत है।
 
एक्ट्रेस के इस पोस्ट के बाद फैंस और सेलेब्स उनके लिए प्रार्थना करने लगे हैं। हर कोई लता सभरवाल के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है। लता सभरवाल कई टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हालांकि अब उन्होंने टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया है। 
 
टीवी की दुनिया को अलविदा कहने के बाद लता सभरवाल शॉर्ट फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। लता सभरवाल ने फिल्म 'विवाह' में शाहिद कपूर की भाभी का किरदार भी निभाया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस के लिए लिखा रोमांटिक लेटर, बोला- तुम्हे बहुत मिस किया...