मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amazon prime video web series jubilee trailer out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 25 मार्च 2023 (11:51 IST)

ग्लैमर की दुनिया के पीछे की कहानी को दिखाता वेब सीरीज 'जुबली' का ट्रेलर रिलीज

ग्लैमर की दुनिया के पीछे की कहानी को दिखाता वेब सीरीज 'जुबली' का ट्रेलर रिलीज | amazon prime video web series jubilee trailer out
प्राइम वीडियो ने हाल ही में विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित अपनी आगामी काल्पनिक ड्रामा सीरीज 'जुबली' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस सीरीज को विक्रमादित्य मोटवानी के साथ मिलकर सौमिक सेन ने बनाया है। यह सीरीज रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम स्टूडियो के सहयोग से आंदोलन फिल्म्स द्वारा निर्मित है और इसमें अतुल सभरवाल द्वारा पटकथा, संवाद और अमित त्रिवेदी द्वारा संगीतबद्ध एक सदाबहार साउंडट्रैक है। 

 
'जुबली' में प्रोसेनजीत चटर्जी, अदिति राव हैदरी, अपारशक्ति खुराना, वामिका गब्बी, सिद्धांत गुप्ता, नंदीश संधू और राम कपूर के साथ श्वेता बसु प्रसाद, अरुण गोविल, सुखमनी लांबा, आर्य भट्ट, नरोत्तम बैन, आलोक अरोड़ा और राम कपूर के नेतृत्व में एक अभूतपूर्व कलाकारों की टीम है। सुहानी पोपली मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज भाग एक (एपिसोड एक से पांच) 7 अप्रैल को, जबकि भाग दो (एपिसोड छह से दस) 14 अप्रैल को रिलीज होगा। 
 
सीरीज का लुभावना ट्रेलर दर्शकों को जुबली की मनोरम दुनिया और भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग से परिचित कराता है। बॉलीवुड के सुनहरे युग की पृष्ठभूमि में सेट, जुबली एक ऐसा ड्रामा है जो एक स्टूडियो बॉस, उसकी फिल्म-स्टार पत्नी, एक विश्वसनीय सहयोगी, एक उभरते सितारे, एक भोली लड़की और एक शरणार्थी और उनके द्वारा खेले जाने वाले जुए की कहानी है। फिर से अपने सपनों, जुनून, महत्वाकांक्षा और प्यार का पीछा करने के लिए तैयार हैं।
 
इस सीरीज को लेकर प्रोसेनजीत चटर्जी ने कहा, जब विक्रम पहली बार कहानी लेकर मेरे पास आए, तो मैं तुरंत श्रीकांत रॉय के कैरेक्टर से जुड़ गया। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो सिनेमा में रहते हैं और उसमें सांस लेते हैं, और उन्होंने अपना जीवन इसके लिए समर्पित कर दिया है। जुबली भारतीय सिनेमा के एक गौरवशाली समय को दर्शाता है, और एक अभिनेता के रूप में मैं इसके साथ इससे काफी करीब से जुड़ा हुआ हूं। 
 
अदिति राव हैदरी ने सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा, सुमित्रा कुमारी के गहरे किरदार को निभाना एक अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण रहा हैं। वह एक स्टार हैं, वह शक्तिशाली हैं और दुनिया उसकी कदमों में है सिवाय उस एक चीज के जो वह सच में चाहती हैं, यह है क्या उसे कमजोर बनाता है, और आखिर में एक इच्छा रहकर बन जाती है। विक्रमादित्य मोटवानी इतने अद्भुत और संवेदनशील निर्देशक हैं और वह पूरी तरह से एक अभिनेता के निर्देशक हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
वेब सीरीज 'जुबली' के ट्रेलर में छाया अदिति राव हैदरी का विंटेज लुक