शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. conman sukesh chandrasekhar pens a romantic latter for jacqueline fernandez
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 25 मार्च 2023 (15:02 IST)

ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस के लिए लिखा रोमांटिक लेटर, बोला- तुम्हे बहुत मिस किया...

ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस के लिए लिखा रोमांटिक लेटर, बोला- तुम्हे बहुत मिस किया... | conman sukesh chandrasekhar pens a romantic latter for jacqueline fernandez
200 करोड़ रुपए मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ कई बॉलीवुड हसिनाओं का नाम जुड़ चुका है। सुकेश संग नाम जुड़ने की वजह से एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस बीते काफी समय से मुश्किलों का सामना कर रही हैं। जैकलीन और सुकेश की साथ में कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। अब सुकेश चंद्रशेखर ने अपने बर्थडे के मौके पर जैकलीन को एक रोमांटिक लेटर लिखा है। 

 
जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर को जैकलीन की याद काफी याद सता रही है। इस बात का अंदाजा सुकेश के लेटर से लगाया जा सकता है। सुकेश ने लेटर ने लिखा, माई बेबी जैकलीन, मेरी बोम्मा, अपने जन्मदिन के अवसर पर मैंने तुम्हे बहुत ज्यादा मिस किया। अपने आसपास मैं तुम्हारी एनर्जी को मिस कर रहा है। 
 
सुकेश ने कहा, मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं है लेकिन मैं जानता हूं कि तुम्हारा प्यार मेरे लिए खत्म होने वाला नहीं है। मैं जानता हूं तुम्हारे खूबसूरत दिल में क्या है। मुझे किसी साक्ष्य की जरूरत नहीं, मेरे लिए इतना ही काफी है बेबी। लेकिन मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि मेरी बोट्टा बोम्मा मैं तुम्हें बहुत याद कर रहा हूं। 
 
सुकेश ने लिखा, तुम जानती हो कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं। मेरे जीवन में तुम्हारा होना और तुम्हारा प्यार मेरे लिए बेस्ट गिफ्ट है। लव यू माई बेबी, अपना दिल मुझे देने के लिए धन्यवाद। मैं अपने समर्थकों और परिवार को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरे जन्मदिन पर मुझे बधाई दी। मैं सैकड़ो बधाई देने वाले खत मिले। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं। धन्यवाद, रिगार्ड्स सुकेश चंद्रशेखर।
 
बता दें कि पुलिस ने सुकेश के ‍खिलाफ 200 करोड़ रुपए के रंगदारी मामले में दायर चार्जशीट में जैकलीन को भी आरोपी बनाया है। जैकलीन को सुकेश ने कई महंगे गिफ्ट्स दिए थे। यह भी खबर आई थी कि जैकलीन, सुकेश के प्यार में इस तरह दीवानी थी कि वह उससे शादी की प्लानिंग कर रही थीं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
कपिल शर्मा अपने शो में नहीं कर सकते इस शब्द का इस्तेमाल, चैनल ने लगाया बैन