गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajpal yadav lands in legal trouble hit student with scooter
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: मंगलवार, 13 दिसंबर 2022 (11:39 IST)

राजपाल यादव की फिल्म की शूटिंग में हंगामा, एक्टर ने स्कूटर से मारी छात्र को टक्कर

राजपाल यादव की फिल्म की शूटिंग में हंगामा, एक्टर ने स्कूटर से मारी छात्र को टक्कर | rajpal yadav lands in legal trouble hit student with scooter
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव मुश्किलों में घिर गए हैं। एक्टर की गाड़ी से हादसा हो गया है। प्रयागराज में फिल्म की शूटिंग के दौरान राजपाल यादव ने एक छात्र को स्कूटर से टक्कर मार दी। इसके बाद छात्र ने एक्टर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। 

 
शिकायतकर्ता का कहना है कि राजपाल ने ना केवल उन्हें स्कूटर से टक्कर मारी, बल्कि इसका विरोध किए जाने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। वहीं राजपाल यादव ने भी छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 
 
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र बालाजी ने एक्टर के खिलाफ कर्नलगंज थाना में केस दर्ज कराया है। अपनी शिकायत में बालाजी ने कहा, मैं विश्वविद्यालय बैंक रोड़ के पास से कुछ किताबें खरीद रहा था। वहीं पर फिल्म की शूटिंग चल रही थी जिसमें राजपाल यादव स्कूटर चला रहे थे। एक्टर स्कूटर को ठीक तरह से चला नहीं पा रहे थे और फिर अचानक उन्होंने मेरी बाइक में टक्कर मार दी।
 
उन्होंने कहा, राजपाल यादव को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए थी लेकिन उल्टा वो मेरे साथ बदतमीजी करने लगे। जब मैंने इसका विरोध किया तो यूनिट के लोंगों ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। साथ ही मुझे जान से मारने की धमकी भी दी।
 
छात्र की शिकायत के बाद शूटिंग यूनिट की तरफ से भी शिकायत दर्ज कराई गई। यूनिट का कहना है कि वे परमिशन लेकर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। बालाजी नाम का लड़का मना करने के बाद भी अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था। जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो वह यूनिट के लोगों से मारपीट करने लगा। इससे उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
रणवीर सिंह ने भीड़ में बचाई बच्चे की जान, फैंस बोले- आप असली सुपरस्टार...