सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ram charan and his wife upasana are expecting their first child
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (17:47 IST)

शादी के 10 साल बाद पिता बनेंगे साउथ स्टार राम चरण, फैंस को दी खुशखबरी

शादी के 10 साल बाद पिता बनेंगे साउथ स्टार राम चरण, फैंस को दी खुशखबरी | ram charan and his wife upasana are expecting their first child
साउथ सुपरस्टार राम चरण ने अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है। राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला शादी के 10 साल बाद माता-पिता बनने जा रहे हैं। राम चरण की पत्नी उपासना प्रेग्नेंट हैं। 

 
राम चरण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में हनुमान जी नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'श्री हनुमानजी के आशीर्वाद से, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उपासना और राम चरण अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।'
 
तस्वीर में लिखा है, 'प्यार और कृतज्ञता के साथ चिरंजीवी और सुरेखा कोनिडेला (राम चरण के माता-पिता) और शोभना और अनिल कामिनेनी (उपासना के माता-पिता)।'
 
बता दें कि राम चरण और उपासना की मुलाकात कॉलेज में हुई थी। दोनों ने एक साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 14 जून 2012 को शादी रचा ली थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
ठग सुकेश चंद्रशेखर संग नाम जोड़ने पर भड़कीं नोरा फतेही, जैकलीन फर्नांडिस पर ठोका मानहानि का मुकदमा