गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. money laundering case nora fatehi files defamation complaint against jacqueline fernandez
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: मंगलवार, 13 दिसंबर 2022 (11:13 IST)

ठग सुकेश चंद्रशेखर संग नाम जोड़ने पर भड़कीं नोरा फतेही, जैकलीन फर्नांडिस पर ठोका मानहानि का मुकदमा

ठग सुकेश चंद्रशेखर संग नाम जोड़ने पर भड़कीं नोरा फतेही, जैकलीन फर्नांडिस पर ठोका मानहानि का मुकदमा | money laundering case nora fatehi files defamation complaint against jacqueline fernandez
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों मुश्‍किल दौर का सामना कर रही है। एनसीबी ने जैकलीन को 200 करोड़ रुपए ठगी मामले में सुकेश चंद्रशेखर संग आरोपी बनाया है। वहीं इस मामले में ईडी ने नोरा फतेही से भी पूछताछ की थी। 

 
अब नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करा दिया है। नोरा का कहना है कि इस केस में जबरन उनका नाम इस्तेमाल किया है। सुकेश से उनका कोई सीधा संपर्क नहीं था। उन्होंने सुकेश से गिफ्ट्स लेने का भी खंडन किया है। 
 
पटियाला हाउस कोर्ट में दायर की गई अपनी शिकायत में नोरा फतेही ने कहा, सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में गलत तरीके से मेरे नाम को घसीटा गया है जबकि सुकेश से मेरा कोई सीधा कनेक्शन नहीं था। मैं उनकी पत्नी लीना के जरिए उन्हें जानती थीं। मीडिया ट्रायल की वजह से उनकी रेप्यूटेशन को ठेस पहुंची है।
 
नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस पर खुद के खिलाफ अपमानजनक और झूठे कॉमेंट्स का आरोप लगाते हुए 200 करोड़ रुपए का मुकदमा किया है। साथ ही उन्होंने 15 मीडिया हाउसेस के खिलाफ भी मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।
 
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही दोनों ही ईडी के निशाने पर हैं। जैकलीन ने अपने बयान में कहा था उन्हें ईडी द्वारा झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है और नोरा फतेही जैसे सेलेब्स जिन्हें सुकेश चंद्रशेखर से उपहार भी मिले थे, उन्हें गवाह बनाया जा रहा है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
राजपाल यादव की फिल्म की शूटिंग में हंगामा, एक्टर ने स्कूटर से मारी छात्र को टक्कर