गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urfi javed in a legal trouble lawyer files complaint against her
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (15:43 IST)

उर्फी जावेद पर लगा अश्लीलता फैलाने का आरोप, दर्ज हुई शिकायत

उर्फी जावेद पर लगा अश्लीलता फैलाने का आरोप, दर्ज हुई शिकायत | urfi javed in a legal trouble lawyer files complaint against her
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी बोल्ड तस्वीरों और वीडियो से भरा हुआ है। पैपराजी अक्सर उर्फी को बोल्ड ड्रेस में स्पॉट करते रहते हैं। वहीं अब अपनी बोल्डनेस की वजह से उर्फी मुश्किलों में घिर गई हैं। 

 
उर्फी जावेद के खिलाफ मुंबई के एक वकील ने अश्लीलता फैलाने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। अली काशिफ खान देशमुख नाम के एक वकील ने उर्फी के खिलाफ अंधेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने उर्फी जावेद पर सार्वजनिक स्थानों और सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने और गंदी हरकतें करने का आरोप लगाया है। 
 
पुलिस अ‍धिकारी ने बताया कि 9 दिसंबर को उर्फी जावेद के खिलाफ लिखित में शिकायत आई है। सार्वजनिक स्थानों और सोशल मीडिया पर कथित तौर पर अवैध और अश्लील हरकतें करने के लिए उर्फी के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है। 
 
इससे पहले भी उर्फी जावेद पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लग चुके हैं। दिल्ली के एक पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी। एक्ट्रेस अपने गाने 'हाय हाय ये मजूबरी' के लिए भी मुसीबत में फंस गई थीं। इस गाने में एक्ट्रेस पर रीविलिंग कपड़े पहनने का आरोप लगा था। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
2023 में बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए तैयार पूजा एंटरटेनमेंट की 'बड़े मियां छोटे मियां'