सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shehnaaz gill shares emotional post on sidharth shuklas birth anniversary
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (14:36 IST)

सिद्धार्थ शुक्ला के जन्मदिन पर शहनाज गिल का इमोशनल पोस्ट, बोलीं- एक दिन तुमसे फिर मिलूंगी...

सिद्धार्थ शुक्ला के जन्मदिन पर शहनाज गिल का इमोशनल पोस्ट, बोलीं- एक दिन तुमसे फिर मिलूंगी... | shehnaaz gill shares emotional post on sidharth shuklas birth anniversary
बिग बॉस 13 विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला भले ही अब इस दुनिया में नहीं हो, लेकिन फैंस के दिलों में वह आज भी जिंदा है। 12 दिसंबर को सिद्धार्थ शुक्ला की बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है। सिद्धार्थ की खास दोस्त शहनाज गिल ने भी एक्टर को याद कर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। 

 
शहनाज गिल ने रात ठीक 12 बजे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सिद्धार्थ शुक्ला की एक मुस्कुराते हुए प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ शहनाज ने एक भावुक कर देने वाला कैप्शन लिखा है। 
 
शहनाज गिल ने लिखा, 'एक दिन मैं तुमसे फिर मिलूंगी।' इसके साथ उन्होंने हार्ट और एंजेल वाली इमोजी बनाई है। साथ ही सिद्धार्थ की बर्थ डेट 12-12 भी लिखी है। 
 
बता दें कि बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। फैंस ने इस खूबसूरत जोड़ी को सिडनाज नाम दिया था। शो खत्म होने के बाद भी दोनों साथ में वक्त बिताते थे। अक्सर सिद्धार्थ और शहनाज की शादी की खबरें भी सामने आती रहती थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया शाहरुख और सलमान खान संग काम करने का अनुभव